Rain in Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जिससे सड़कों पर पानी भर गया है।अचानक हुई बारिश से यातायात पर बुरा असर पड़ा है। भारी बारिश और जगह-जगह पानी भरने की वजह से मथुरा में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।मथुरा-वृंदावन मार्ग पर भूतेश्वर चौराहा भी पानी में डूब गया है।
Read also-जम्मू कश्मीर में मतदान के बीच बोले उमर अब्दुल्ला – SC के आदेश से हो रहे हैं चुनाव
उत्तर प्रदेश में मथुरा के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिल रही। तीर्थ नगरी में लगातार तीसरे दिन जोरदार बारिश हो रही है।शहर की सड़कें पानी में डूबी हुई हैं। दिल्ली जाने वाले राजमार्गों पर भी पानी भर गया है।लगातार पानी में चलने से गाड़ियां खराब हो रही हैं। लोगों की शिकायत है कि वे अपने ऑफिसों तक नहीं पहुंच पा रहे।
Read also-Haryana Congress Manifesto: हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, जनता से किए 7 बड़े वादे
लोग बदहाली के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि तीन दिन से पानी में डूबी सड़कें काम में उनकी कोताही की गवाह हैं।अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को बारिश से जुड़े हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।बुधवार को मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। एलर्ट में 48 घंटे तक तेज बारिश की चेतावनी दी गई थी।
