हालांकि पंचकूला पशुपालन विभाग द्वारा इन मुर्गियों के सैंपलों को एकत्रित कर उन्हें जालंधर और भोपाल स्थित लैब में भेजा दिया है। इन सैंपलों की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकती है कि मुर्गियों की मौत के पीछे बर्ड फ्लू जैसा घातक वायरस जिम्मेदार है या फिर कुछ और ?
अंडा मार्किट के साथ मुर्गी व्यवसाय से जुड़े किसानों की चिंताएं बढ़ी, सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर-
फिलहाल इस दौरान अफवाहों का दौर भी शुरू हो चुका है। और इसका असर अंडे की डिमांड और कीमत पर भी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। लोग अंडे का सेवन करना कम कर रहे हैं जिसके चलते डिमांड के साथ-साथ इनके दाम भी घट रहे हैं।
पूरे हरियाणा प्रदेश में बर्ड फ्लू की अफवाह फैलती जा रही है जिसके चलते पहले लॉक डाउन की मार झेल चुके मुर्गी पालन उद्योग से जुड़े लोगों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
ALSO READ- रूस में सामने आए Covid-19 के 23,351 नए मामले
यमुनानगर के फार्मरों का कहना है कि वह डॉक्टरों से दिशानिर्देश लेकर हर तरीके से एहतियात बरत रहे हैं। और उन्होंने पहले की अपेक्षा सैनिटाइजिंग और स्प्रे भी बढ़ा दिया है। हालांकि मुर्गी पालन उद्योग से जुड़े लोगों का यह भी कहना है कि सर्दी से भी मुर्गियों की मौत हो सकती है। लेकिन असली हकीकत टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी। कुछ फार्मरों का कहना है कि अफवाहों का असर उनके व्यवसाय पर बहुत पड़ रहा है।
क्या कहते हैं पशुपालन विभाग के विशेषज्ञ-
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
