Athletics: मिलिए पानी देवी से जिन्होंने 93 साल की उम्र में एथलेटिक्स में 3 स्वर्ण पदक जीते

Athletics

Athletics: अक्सर आपने सुना होगा कि उम्र महज एक नंबर होती है और कई लोग इस कहावत को साबित भी कर दिखाते हैं। ऐसे ही एक नई मिसाल राजस्थान की पानी देवी ने स्थापित की है। पानी देवी अपनी भैंस को पुचकारती हुई… गोबर साफ करती हुई… धूप में अनाज सुखाती हुई… और अपने पोते की देखभाल भी करती है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि इसमें क्या नई बात हैं ? ये काम तो हर दादी करती है। फर्क सिर्फ इतना है कि इस दादी की उम्र 93 साल है। ये दादी एक और वजह से बेहद खास है।

Read Also: संसद में हुआ जोरदार हंगामा, DMK सांसद परिसीमन के विरोध में नारे लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर सदन में पहुंचे

राजस्थान में बीकानेर की रहने वाली इस दादी ने हाल में बेंगलुरु में हुई नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने डिस्कस थ्रो, शॉट पुट और 100 मीटर की दौड़ में हिस्सा लिया और तीनों प्रतिस्पर्धाओं में पहले नंबर पर रहीं। हैरानी की बात नहीं कि दादी ना सिर्फ अपने परिवार, बल्कि अड़ोस-पड़ोस के लिए भी प्रेरणा का स्रोत हैं। सवाल है कि इस उम्र में इतनी ऊर्जा का सुराग क्या है? जवाब है, अनुशासित जीवन, स्वस्थ भोजन और जंक फूड से दूरी। 93 साल की पानी देवी ने साबित कर दिया है कि सपने उम्र के मोहताज नहीं होते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *