Mehbooba Mufti: पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक मार्च निकाला।उन्होंने कहा, “जो कल पहलगाम में हुआ वो कोई मासूम टूरिस्ट पर अटैक सिर्फ नहीं था, वो कश्मीरियत पर अटैक है, हम लोगों पर अटैक था।
Read also-पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार की तैयारी तेज, वेटिकन के बाहर दफनाया जाएगा पार्थिव शरीर
26 लोगों की हुई मौत –आतंकवादियों ने मंगलवार की दोपहर को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। आतंकी हमले में मारे गये लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे। खरगे ने कहा, ‘‘बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या किए जाने से हमें गहरा दुःख और सदमा पहुंचा है। कांग्रेस पार्टी कड़े से कड़े शब्दों में इस कायरतापूर्ण कृत्य की निंदा करती है।’’
Read also-Pahalgam Attack: आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी लोग सरकार के साथ एकजुट होकर खड़े हैं- मल्लिकार्जुन खरगे
महबूबा मुफ्ती, प्रमुख, पीडीपी- जो कल पहलगाम में हुआ वो कोई मासूम टूरिस्ट पर अटैक सिर्फ नहीं था, वो कश्मीरियत पर अटैक है, हम लोगों पर अटैक था। हम पूरी तरह से इसकी मजम्मत करते हैं। ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आतंकी हमला सबसे बड़ी बुजदिली – मेरी गुजारिश है होम मिनिस्टर साहब यहां आए हुए हैं कि वो जल्द से जल्द पता लगाएं कि वो कौन से दहशतगर्त हैं जो इसमें शामिल थे ताकि उनको जल्द से जल्द सजा दी जाए क्योंकि ये लोग जो मुल्क के हमारे लोग, हमारे भाई-बहन, हमारी बच्चियां वहां से यहां पैसा जमा करके यहां घूमने के लिए आते हैं, हंसने-हंसाने के लिए आते हैं, उन पर इस तरह हमला करना सबसे बड़ी बुजदिली है।”
