PDP Chief Mehbooba Mufti: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की चीफ महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि यूपी सरकार की तरफ से कांवड़ यात्रा रूट के ढाबों और होटलों पर मालिक का नाम लिखने का जो आदेश दिया है, वो संविधान के खिलाफ है।पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का मकसद लोगों के बीच मतभेद पैदा करना है।उन्होंने श्रीनगर में कहा, “सही कहा था राहुल गांधी ने कि अगर बीजेपी के पास 400 के पार होंगे तो ये संविधान को खत्म कर देंगे।
Read also-दिल्ली में अगले दो दिन बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बरतें सावधानी
बीजेपी पर महबूबा मुफ्ती ने कसा तंज- लेकिन बीजेपी के लोगों ने सबक नहीं सिखा, साढ़े तीन सौ से 240 पर सिमट गए लेकिन फिर भी ये सबक नहीं सिख रहे हैं, भारत का जो संविधान है फिर ये लोग संविधान के खिलाफ जाकर ऐसी हरकते करते हैं, जिससे मुल्क में तनाव फैलने का खतरा है, तनाव फैल रहा है।उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है कि मुजफ्फरनगर सहित कांवड़ यात्रा रूट पर पड़ने वाले सभी होटलों और ढाबों को “भ्रम” से बचने के लिए मालिकों का नाम लिखना चाहिए।वहीं योगी सरकार के इस कदम को विपक्षी नेता मुस्लिम व्यापारियों के खिलाफ बता रहे हैं।
Read also-पूर्व CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- BJP शासन में आदिवासियों को नक्सलियों के नाम पर गिरफ्तार किया जा रहा है
ये संविधान को खत्म कर देंगे – पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का मकसद लोगों के बीच मतभेद पैदा करना है।महबूब मुफ्ती आगे बोलती है कि सही कहा था राहुल गांधी ने कि अगर बीजेपी 400 के पार होंगी तो ये संविधान को खत्म कर देंगी। पर इन लोगों ने सबक नहीं सिखा, 350 से 240 पर पहुंचे ये लोग, मगर फिर भी ये सबक नहीं सिख रहे हैं, फिर भी ये वो जो संविधान है, उसके खिलाफ जाकर ऐसी हरकते करते हैं, जिससे मुल्क में तजात फैलने का खतरा है, तजात फैल रहा है।”