महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी पर दिया ये बयान ! गरमाई सियासत

Mehbooba Mufti on PM MODI: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को पुलवामा जिले में धारा 144 लागू किए जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला बोला।उन्होंने कहा कि ये असंवैधानिक है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। पीडीपी कार्यकर्ताओं को पकड़कर जेल में डाला जा रहा है।उन्होंने कहा, “श्रीनगर के, सेंट्रल कश्मीर के लोगों से गुजारिश है। दक्षिण कश्मीर और उत्तर कश्मीर और खासकर सेंट्रल कश्मीर के लोगों से मैं कहना चाहती हूं कि बीजेपी ने यहां के लोगों को मुजरिम बनाया।

उनकों जेलों में डाला बिना किसी कसूर के। हमने उसी में से एक मुजरिम को आपका केंडिडेट बनाया है। वही जो रमन परा। जिसको तीन साल जेल में बंद रखा गया। अब आपकी ये जिम्मेदारी बनती है नई दिल्ली को ये मैसेज देना कि आपने हमारे लड़कों को जेलों में डाला दिया। मगर हम उनकों वकील बना कर पार्लियामेंट में भेज देंगे।”

Read also-Zombie Mall: क्या होता है जॉम्बी मॉल, टॉप पर क्यों आया दिल्ली?

महबूबा मुफ्ती ने कहा आज शाम 6:30 बजे से पुलवामा जिले में धारा 144 लगाया गई है। जो असंवैधानिक है। ऐसा कभी हुआ नहीं है।”इतना ही नहीं बल्कि कई दिनों से हमारे जो पीडीपी के वर्कर हैं, जो एक्टिव वर्कर हैं, जो मीटिंग का ऑर्गेनाइज करते थे। उनको थाने में बुलाकर डिटेन किया जा रहा है।तो मुझे समझ नहीं आता। मेरी यही गुजारिश है, उप-राज्यपाल से अगर आपको यही करना है तो इलेक्शन का ड्रामा क्यों? अभी तो हम 1987 के कांटे भी नहीं निकाल पाते है, अभी तो हमारे कब्रिस्तान 1987 के उस दि न दो हुआ था उसकी वजह से भरे हुए हैं।”

Read also-लोकसभा चुनाव मोदी के हाथों से फिसलता जा रहा है – राहुल गांधी

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *