Zombie Mall: क्या होता है जॉम्बी मॉल, टॉप पर क्यों आया दिल्ली?

zombie-mall-what-is-zombie-mall-why-did-delhi-come-on-top-surge-in-ghost-or-abandoned-shopping-malls-india-report-by-knight-frank-what-is-zombie-mall-why-rise-of-ghost-malls-best-mall-in-delhi

Zombie Mall: ज्यादातर लोगों को शॉपिंग करना पसंद होता है, खासकर महिलाओं को मार्केट जाना और शॉपिंग मॉल्स एक्सप्लोर करना बेहद पसंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहुत से ऐसे मॉम हैं जो जॉम्बी मॉल में कन्वर्ट हो चुके हैं। अब आप सोचेंगे कि ये जॉम्बी मॉल क्या होता है तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Read Also: Heat Anxiety: क्या होती है हीट एंग्जाइटी, किन्हें होता है ज्यादा खतरा? जानें लक्षण और उपाय

एक ऐसा मॉल जिसमें कोई आता-जाता नहीं है यानी लंबे-चौड़े कॉम्प्लेक्स होने के बाजूद भी ग्राहकों का आवा-गमन बंद रहता है। ऐसे मॉल को जॉम्बी मॉल कहते हैं। लंदन की विश्वव्यापी रियल एस्टेट कंसल्टेंसी, नाइट फ्रैंक, ने हाल में भारत में एक सर्वे किया। थिंक इंडिया थिंक रिटेल 2024 नामक उसकी ये रिपोर्ट बताती है कि देश भर में जॉम्बी या गोस्ट मॉल बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। जहां लंबे-चौड़े कॉम्प्लेक्स खाली पड़े रहते हैं, कुछ दुकानें हैं, लेकिन कोई आता नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 में इन भुतहा मॉलों की संख्या 57 से 64 हो गई।


नाइट फ्रैंक (Night Frank) ने 29 शीर्ष शहरों में ये सर्वे किया। इस दौरान 340 शॉपिंग सेंटरों की जांच की गई। यह पाया गया कि आठ शहरों में 64 ऐसे मॉल्स हैं जो लगभग खाली हैं। इसमें दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा 21 मॉल्स जॉम्बी में हैं, जिसके बाद बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता हैं। 5 ऐसे शॉपिंग सेंटर हैदराबाद में हैं, जो पांचवें स्थान पर हैं। लेकिन वहां अधिक जॉम्बी मॉल्स में कमी देखने को मिल रही है।
भारतीय ग्राहकों की सोच इंटरनेट क्रांति के बाद बदल गई। उन्होंने उत्पादों को चुनने की अपनी आदत भी बदल दी।

Read Also: Antidepressants: अगर आप भी हैं डिप्रेशन के शिकार तो हो जाएं सावधान, ये दवा ले सकती है आपकी जान

सोशल मीडिया के युग में लोग ट्रेंडी कपड़े खरीदते हैं, लेकिन मॉल उनकी आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर सकते। मॉल स्टोर सामान को महीने के अंतराल पर या फिर तीन या छह महीने के अंतराल पर बदलते हैं, जबकि ई-कॉमर्स वेबसाइटों को अपना कैटलॉग हर दिन, हर घंटे अपडेट करने की क्षमता है। ऐसे में अब लोग अलग-अलग वैरायटी खरीदने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर जाते हैं। जिससे मॉल विलुप्त हो रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *