वाराणसी, (अभय प्रताप सिंह): दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग बृजेश सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि विभाग का स्थानांतरण शासकीय प्रक्रिया का हिस्सा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत मिली जिस पर सीएम ने जांच टीम गठित कर और जांच समिति की रिपोर्ट पर हमने किसी को बचाने का काम नहीं किया। शीघ्र निर्णय देकर उस पर कार्रवाई करने का काम किया है।
आपको बता दें कि, भाजपा नेता दिनेश खटीक के इस्तीफे और नाराजगी पर लोक निर्माण मंत्री बृजेश सिंह बचते हुए नजर आए। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सर्व समावेशी, सर्व स्पर्शी दल है, चाहे वो मंत्रिमंडल हो या संगठन हो, सर्व समावेशी लोगो का फूलों का गुच्छा है। वही लेटर वायरल पर मंत्री ने कहा परिवार का मामला हैं, परिवार में सुलझाना हैं। इसी दौरान मंत्री बृजेश सिंह ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि, अखिलेश को जनता ने जवाब दे दिया है अब उन्हें ट्विटर से बाहर आना चाहिए।
Read Also – महाराष्ट्र: विधायकों की अयोग्यता मामले पर SC में हुई सुनवाई, दोनों पक्षों से लिखित में मांगी दलीलें
दरअसल, इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। बीजेपी में अंदरूनी उठापटक के बीच मंत्री दिनेश खटीक ने आज यानी बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजा है। दिनेश खटीक ने अपने इस्तीफे में अधिकारियों पर तवज्जो न देने और दलितों को उचित मान-सम्मान ने मिलने का आरोप लगाया है।
दरअसल, यूपी में ट्रांसफर के खेल के बीच जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबर ने यूपी की राजनीति में खलबली मचा दी है। बताया जा रहा है कि, पिछले कुछ समय से विभाग में काम का बंटवारा न होने से मंत्री दिनेश खटीक नाराज चल रहे थे। उन्होंने इस बात की शिकायत अपने सीनियर मंत्री, स्वतंत्र देव सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी कर चुके हैं। जिसके बाद अब उनके इस्तीफे की खबर सामने आई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
