रायपुर (छत्तीसगढ़): लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि राज्य में सड़कों के कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। लोक निर्माण मंत्री श्री साहू के मुख्य आतिथ्य में आज यहां रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के अंतर्गत चंदखुरी-पचेड़ा-नरदहा मार्ग फोरलेन में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य जिसकी लंबाई 10 किलोमीटर है का भूमिपूजन किया गया। इस कार्य के लिए शासन ने 49 करोड़ 79 लाख 55 हजार रूपए स्वीकत किए गए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने की। डॉ. डहरिया ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशन में राज्य में जनहित के सभी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जन सरोकार के कार्यों के लिए धन की कमी नहीं है। जनसुविधा के सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं।
लोक निर्माण मंत्री श्री साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जनहित से जुड़े सभी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय राज मार्ग, राज्य मार्ग, मुख्य जिला मार्ग, अन्य जिला मार्ग और ग्रामीण मार्गों के सभी जरूरी कार्य कराए जा रहे हैं। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि राज्य के अंतर्गत सभी स्तर के सरकारी भवनों, कार्यालयों तक आम लोगों को सुगमता से पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत सड़कें बनाना सुनिश्चित किया गया है। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि प्रदेश में स्कूल, अस्पताल, सड़क, सामुदायिक भवन, पुल-पुलिया निर्माण, नाली निर्माण सहित अन्य जनोपयोगी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरंग क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सभी जरूरी निर्माण एवं विकास के कार्य किए गए हैं।
Read also: औद्योगिक नवाचार की संभावनाओं से भरपूर छत्तीसगढ़
फोरलेन के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य के भूमि पूजन के कार्यक्रम में जिला पंचायत रायपुर की सदस्य श्रीमती ललिता कृष्णा वर्मा सहित श्री कोमल साहू, श्री दिनेश ठाकुर, श्री रविशंकर धीवर, श्रीमती नेहा दिपेन्द्र वर्मा, डॉ. नरेन्द्र वर्मा, नेहरूलाल डांडे, श्री ओमप्रकाश यादव, श्री हिम्मत साहू, श्री हितेश चंद्राकर, श्रीमती शारदा देवी वर्मा, श्री भूषण साहू, श्री छन्नूलाल यादव, श्री संतोष साहू, श्री रूपेन्द्र वर्मा एवं श्री प्रेम यदु सहित अन्य जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल हुए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
