(प्रदीप कुमार)-बीजेपी मध्य प्रदेश के फार्मूले को राजस्थान में भी आजमा सकती है।चर्चाएं की मध्य प्रदेश की तर्ज पर बीजेपी राजस्थान में कुछ केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को टिकट दे सकती है।इस साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव मुक़ाबले को लेकर बीजेपी लगातार रणनीति बनाने में जुटी है। चर्चाएं है कि बीजेपी MP वाला फॉर्मूला राजस्थान में भी लेकर आएगी।मध्य प्रदेश में सोमवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी और इसमें 3 केंद्रीय मंत्रियों और कई सांसदों को विधायकी का टिकट दिया।बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी विधानसभा चुनाव का टिकट देकर सबको चौंका दिया है।
Read also-कृषि वैज्ञानिक एम. एस. स्वामीनाथन के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे: वे भारत की हरित क्रांति के जनक थे
अटकलें लग रही हैं कि अब मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी बीजेपी अपनी लिस्ट में कुछ केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधानसभा चुनाव में खड़ा कर सकती है। चर्चाएं है कि राजस्थान में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन राठौर और सांसद कुमारी दिया का नाम भी चर्चाओं में है।राजस्थान में उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी संकेत दिए है कि जल्द ही नामों का ऐलान किया जायेगा।राजस्थान विधानसभा चुनाव पर प्रह्लाद जोशी का कहना है कि ‘पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमारी पार्टी के प्रमुख नेताओं को प्रत्येक जिले की जिम्मेदारी सौंपी है। हर जिले में हमने विधानसभा-केंद्रित कार्यक्रम निर्धारित किए हैं।’
Read Also-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषक-श्रमिक सम्मेलन में योजनाओं के लिए धनराशि जारी की
दरअसल लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के विधानसभा चुनाव काफी अहम हैं। विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी कहीं न कहीं एक साथ दोनों चुनावों को एक सूत्र से साधते हुए खास फॉर्मूले को आजमा रही है।चर्चाएं की मध्य प्रदेश के चुनाव मुकाबले में कांग्रेस बढ़त बनाने में जुटी है वही छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी के लिए रास्ता आसान नहीं है।ऐसे में मध्य प्रदेश की चुनावी रणनीति के फार्मूले को आगे बढ़ते हुए भाजपा केंद्रीय मंत्री और सांसदों को टिकट देने पर विचार कर रही है बीते बुधवार गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान चुनाव को लेकर विशेष रणनीति पर मंथन किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

