PM Modi Tea Shop: जहां बचपन में चाय बेचते थे PM Modi, वो जगह क्यों है खास?

PM Modi: The place where PM Modi used to sell tea in his childhood, why is that place special?, Vadnagar railway station where Narendra Modi used to help his father, narendra modi, pm modi-youtube-facebook-twitter-google-amazon

Modi Tea Shop: वडनगर रेलवे स्टेशन (Vadnagar Railway Station) पर आने वाले बहुत से लोग मानते हैं कि चाय बेचने से लेकर दुनिया के सबसे असरदार लोगों में शामिल हो चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का सफर उनके लिए प्रेरणादायक है।

Read Also: Air Conditioning: AC में रहने से हो सकती हैं ये बीमारियां, जानें इसके साइड इफेक्ट्स

गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन पर मौजूद चाय की एक छोटी सी दुकान पर पीएम मोदी बचपन में चाय बेचते थे। अब वो दुकान फेमस टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है, जो देश-दुनिया में मौजूद पीएम मोदी के फैन को आकर्षित करता है। स्टॉल पर आने वाले लोग देश के विकास के लिए पीएम मोदी की तारीफ करते हैं। पीएम के होम टाउन में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म मिनिस्ट्री ने चाय की दुकान और वडनगर रेलवे स्टेशन को रेनोवेट किया है।

Read Also: Kerala: कोट्टयम में असम के युवक की हत्या के आरोप में तमिलनाडु का युवक गिरफ्तार

यात्रियों का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री जहां बचपन में चाय बेचते थे, उस जगह को देखने के लिए हम बेहद उत्साहित थे। उन्होंने कहा कि इसी तमन्ना के साथ हम गुजरात घूमने के लिए आए और यहां आकर देखा कि विदेशों में मोदी जी का जो नाम है वो कार्य गुजरात में नजर आ रहा है ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *