Kerala: कोट्टयम में असम के युवक की हत्या के आरोप में तमिलनाडु का युवक गिरफ्तार

Kerala: Tamil Nadu youth arrested for murder of Assam youth in Kottayam, Tamil nadu native held for killing youth, tamil nadu, assam, killing youth from assam, Latest India News Updates-youtube-facebook-twitter-google

Kerala: केरल (Kerala) पुलिस ने असम के एक युवक की जान लेने के आरोप में तमिलनाडु के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए 29 वर्षीय आरोपी का नाम पंडी दुरई है।

Read Also: Crime: मदद के बहाने युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी को लगी गोली

असम के युवक लाइमन किस्क का शव 28 अप्रैल को कंक्रीट प्लांट के कचरा निस्तारण वाले गड्ढे में मिला था। उसकी उम्र 19 साल थी। लिस ने बताया कि 26 अप्रैल को जब किस्क यहां वकाथनम के पास कंक्रीट मिक्सर मशीन की सफाई कर रहा था तभी कंपनी के प्लांट संचालक दुरई ने मिक्सर मशीन चालू कर दी। पुलिस ने कहा कि जब किस्क गिर गया तो दुरई ने खुदाई मशीन का इस्तेमाल करक उसके शव को कचरे के गड्ढे में डाल दिया।

Read Also: The Broken News: पहले सीजन से भी धासूं ‘द ब्रोकन न्यूज़ सीजन 2’, जानें इस सीजन में क्या है खास?

पुलिस ने कहा कि बाद में उसने संयंत्र से गारा (सीमेंट का पतला मसाला) इकट्ठा किया और उसे गड्ढे में किस्क के शव पर फेंक दिया। शव दो दिन बाद बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी दुरई ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ भी छेड़छाड़ की थी। वह संयंत्र में इलेक्ट्रिक ऑपरेटर भी है। आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कोट्टयम एसपी के. कार्तिक ने कहा कि साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन के बाद ये पाया गया कि ये घटना हत्या है। आरोपित ने इसे नेचुरल मौत बनाने की कोशिश की। लेकिन आगे की जांच में ये हत्या साबित हुई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *