रंगदारी के लिए माँ ने अपनी ही बेटी और उसकी दोस्त का कराया किडनैप

Kidnapping case, रंगदारी के लिए माँ ने अपनी ही बेटी और उसकी दोस्त का कराया...

(करण जयसिंह): दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के भोंडसी थाना इलाके में एकता एनक्लेव से बीती 9 सितंबर को दो नाबालिग किशोरियों का अपहरण किया गया था। इसमें अपहरण करने की साजिश रचने वाली महिला की बच्ची भी शामिल थी। दोनो बच्चियों का अपहरण करने के बाद एक बच्ची के परिजनों से बच्ची की रिहाई के बदले पचास लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी । इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जहाँ दोनो किशोरियों को गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक से शकुशल बरामद किया तो वहीं इस मामले में शामिल एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।                            Kidnapping case,

गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गिरफ्तार दोनों आरोपी सागर और विकास है जिनमे से एक आरोपी राजस्थान तो एक आरोपी मध्य्प्रदेश का रहने वाला है। दरअसल अपनी नाबालिग बेटी का किडनैपिंग कराने वाला कोई और नही बल्कि उनकी सगी मां थी, जिसने एक साजिश के तहत अपनी 13 वर्षीय बेटी और अपनी सहेली की 9 साल की बेटी का अपहरण सिर्फ इस लिए करा दिया क्योकि उसने अपनी सहेली से 26 लाख रुपये उधार लिए हुए थे और अब दिए नहीं जा रहे थे। अगर आरोपी महिला का प्लान सफल हो जाता तो वह अपनी सहेली से ही 50 लाख रुपए वसूल लेती या ये कहा जाए की आरोपी महिला के पास अपनी सहेली की उधार चुका देने के बाद भी अच्छी खासी रकम बच जाती। लेकिन आरोपियों का प्लान सफल होने से पहले ही पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

Read also: तेजस्वी ने किया ऐलान सभी विपक्षी दलों को करेंगे एकजुट,सोनिया गांधी से मुलाकात का इंतजार

दरअसल रची गई साजिश के तहत 9 सितंबर की देर शाम किडनैपिंग की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जिस समय किडनैप की गई 13 वर्षीय बच्ची के घर पर रात्रि कीर्तन का आयोजन किया जा रहा था। उसी समय आरोपी रिंकी ने साजिश के तहत दोनो किशोरियों को आइसक्रीम खाने के लिए बाहर भेज दिया तभी पहले से ही तय प्लान के अनुसार दोनो आरोपियों ने नाबालिग लड़कियों को गाड़ी में डाल लिया और आँखों पर पट्टी बांधकर ले गए लेकिन आरोपियो को जैसे ही यह जानकारी मिली कि पुलिस आरोपियो का पीछा कर रही है, वैसे ही आरोपी दोनो लड़कियों को गुरूग्राम के हीरो होंडा चौक पर गाड़ी से उतारकर मौके से फरार हो गए। गाड़ी से उतारने के बाद बड़ी लड़की ने अपने फोन से पुलिस व परिजनों को फोन किया जिसके बाद दोनों लड़कियों को पुलिस ने मौके पर पहुँच कर सकुशल बरामद कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई।

बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में अपनी ही लड़की का किडनैप करने वाली आरोपी माँ रिंकी व किडनैपर सागर और विकास को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया है ताकि रिमांड के दौरान यह पूछताछ की जा सके कि किडनैप की गई दोनो लड़कियों को अगर किडनैपर छोड़ कर नही भागते तो उन्हें कहा पर ले जाया जाता और अगर फिरौती की रकम नहीं मिलती तो इन बच्चियों का क्या करते।                                        Kidnapping case,

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

  Kidnapping case,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *