MP Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर में आठ माह की बच्ची को पानी की टंकी में डुबोकर जान से मारने के आरोप में पुलिस ने उसकी मां को गुरुवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शिवेंदु जोशी ने बताया कि शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में अविनाश चौहान नामक एक व्यक्ति के घर में बनी पानी की भूमिगत टंकी में उनकी आठ माह की बेटी मायरा का शव बुधवार को मिला था।
Read also- PM मोदी ने अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट किया लॉन्च , 200 बसों को दिखाई हरी झंडी
उन्होंने बताया कि परिजनों के संदेह जताने पर बच्ची की मां वर्षा (26) से पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने विरोधाभासी बयान दिए।एसीपी जोशी के मुताबिक सख्ती से पूछताछ किए जाने पर वर्षा ने सास-ससुर से पारिवारिक विवाद में अपनी बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर उसकी हत्या का जुर्म कथित तौर पर कबूल किया।उन्होंने पूछताछ के हवाले से बताया,”वर्षा ने अपनी बेटी को पानी की टंकी में डुबो दिया। फिर टंकी का ढक्कन बंद करके उसके ऊपर पानी का भारी मोटर पंप रख दिया। बाद में उसने अपने पति से बच्ची के गायब होने की बात कही और उसे ढूंढने का नाटक भी किया।’’
Read also- चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह ने जताया शोक
एसीपी ने बताया कि वर्षा ने अपनी बच्ची को जब पानी की टंकी में डुबोया, तो उसके सास-ससुर एक रिश्तेदार की अंत्येष्टि के चलते घर से बाहर थे और उसका पति शौचालय में था।उन्होंने बताया कि बच्ची के हत्याकांड की विस्तृत जांच की जा रही है।