राजस्थान: माउंट आबू में सर्दी का कहर, पारा जीरो डिग्री से नीचे गिरा

राजस्थान के माउंट आबू में शनिवार की सुबह सर्दी का सितम और बढ़ गया। यहां का तापमान लगातार दूसरे दिन जीरो डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।सर्दी से बचने के लिए लोग कंबल लपेटे और गर्म कपड़े पहने अलाव के पास बैठे नजर आए।यहां की ठंड देखकर मेरे को एसी की तरह लग रहा है। वहां पर एसी में बैठते थे यहां ओपन एसी है। दो-दो कंबल ओढ़ के रखी है मैंने। फिर भी यहां ठंड नहीं रुक रही है। इसलिए ताप पर आकर बैठा हूं मैं।यहां पर बहुत ज्यादा ठंड है। दो-दो कंबल ओढ़ रखे हैं तो भी ठंड नहीं रुक रही है।सुबह सुबह फूलों पर पड़ी ओस की बूंद काफी सुंदर लग रही थीं। पर्यटक भी सर्दी की सुबह का लुत्फ उठाते नजर आए।

Read also-दिल्ली: दो हजार टैराकोटा पॉट से तैयार क्रिसमस ट्री लॉन्च

हम तो यही देखने आते हैं जो बादल पीछे है हमारा पूरा जमीन पर आ गया है। तो वो ही देखने वो ही सीन देखने सुबह जल्दी उठकर इतनी ठंड में भी घूम रहे हैं माइनस डिग्री टेंपरेचर दिख रहा है अभी तो। अगर हम अहमदाबाद और यहां की बात करें तो आपकी अहमदाबाद और यहां की तो कैसी फिलिंग नजर आ रही है? वो पॉल्यूशन से भरा हुआ है और यहा नेचर से भरा हुआ है। बहुत अच्छा लगता है हमें यहां।

यहां पर माउंट आबू पर जीरो डिग्री की ठंड है। और दो-दो जैकेट पहनी है। बहुत अच्छा मौसम है। आप अहमदाबाद में एसी कमरे में रहते हैं। क्या आपको भी यही अहसास हो रहा है?नहीं नहीं एसी में इतना मजा नहीं आता जितना यहां आता है।वाहनों की विंडस्क्रीन और खेतों में घास सुबह की बर्फ की सफेद चादर से ढकी नजर आई।इससे पहले बुधवार को तापमान जीरो से एक डिग्री नीचे चला गया था और दूसरे दिन भी हिल स्टेशन पर तापमान इतना गिर गया कि ओस की बूंदें धरती पर जमी नजर आईं।

(Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *