MP by Poll Election: बीजेपी के कमलेश शाह ने शनिवार को मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा (एसटी) विधानसभा उप-चुनाव में 21 राउंड की गिनती के बाद करीबी मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के धीरन शाह इनवाती को 3,027 वोटों के अंतर से हरा दिया।चुनाव अधिकारी ने कहा कि शाह को 21 राउंड के बाद 83,105 वोट मिले, जबकि इनवती को 80,078 वोट मिले।
Read Also: हिमाचल उपचुनाव के तीनों विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी
काग्रेंस की करारी हार – अमरवाड़ा (एसटी) विधानसभा सीट छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जो कांग्रेस नेता कमल नाथ का पूर्ववर्ती गढ़ था, जिसे बीजेपी ने हाल के लोकसभा चुनावों में उनके बेटे नकुल नाथ से छीन लिया था।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के देवरामन भलावी 20 राउंड से लेकर 21वें राउंड तक चली गिनती के बाद 28,638 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे।
ईवीएम फिर हुई खराब- चुनाव अधिकारी ने कहा कि एक बूथ पर ईवीएम में खराबी के बाद 21वें राउंड में वोटर वेरिफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) की मदद से 478 वोटों की गिनती की गई।अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव के 17वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह आगे चल रहे हैं। लेकिन बीजेपी उम्मीदवार ने आखिरी तीन राउंड में बाजी पलट दी।अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने 16 साल बाद जीत दर्ज की। 2008 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा से बीजेपी के प्रेमनारायण ठाकुर ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने गोंगपा के मनमोहन शाह बट्टी को मात्र 437 वोट से हराया था।
Read Also: दिल्ली और हरियाणा पुलिस का बड़ा एनकाउंटर… हिमांशु भाऊ गैंग के 3 शूटर ढेर
कांग्रेस मुक्त हुआ मध्य प्रदेश – डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी जैसे लोकसभा में चुनाव जीती है वैसे ही मध्य प्रदेश में अभी जो उप-चुनाव हुआ है अमरवाड़ा का, चुनाव जीते है, खुशी है। कुल मिलाकर कांग्रेस मुक्त मध्य प्रदेश हो रही है।”
