मध्य प्रदेश के भोपाल में गुरुवार को कांग्रेस महिला मोर्चा ने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में BJP नेता विजय शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान उनके आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई।
Read Also: बिहार: मुजफ्फरपुर में ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें, गुरुवार को कांग्रेस महिला मोर्चा के प्रदर्शनकारी भोपाल में BJP नेता विजय शाह के आवास के बाहर जमा हुए और उनके खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। इसके साथ ही उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग उठाई है।
ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी मीडिया से साझा करने वाली भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में इंदौर में BJP नेता विजय शाह के खिलाफ बुधवार रात एफआईआर भी दर्ज की गई है।
Read Also: Saudi Arabia: ट्रंप-सीरियाई राष्ट्रपति की सऊदी अरब में मुलाकात, क्या था मुख्य मकसद?
गौरतलब है, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक ओर जहां देश का हर नागरिक सेना की दो बहादुर नारी शक्तियों को सलाम कर रहा है। इस बीच मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने सोमवार को इंदौर जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद बयान दिया था। जिसके बाद से उन्हें देश की आम जनता और विपक्षी दलों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है।