Mahua Maji Accident: सड़क हादसे में घायल हुईं सांसद महुआ मांझी, कुंभ से लौटते समय हुआ हादसा

Mahua Maji Accident: झारखंड के लातेहार जिले में बुधवार को सुबह महाकुंभ से लौटने के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिससे वे घायल हो गईं।पुलिस ने बताया कि मांझी की बाईं कलाई की हड्डी टूट गई और उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि दुर्घटना में उनकी कार में सवार परिवार के सदस्यों को भी मामूली चोटें आई हैं।ये घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-75 (एनएच-75) पर होटवाग गांव के पास हुई।

Read Also: सावधान! इन नं. से आने वाले कॉल को ना करें पिक, वरना….

अस्पताल में हुई भर्ती – सदर थाना प्रभारी दुलार चौड़े ने बताया कि दुर्घटना के बाद मांझी को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर किया गया।उन्होंने बताया कि मांझी प्रयागराज से अपने बेटे और बहू के साथ रांची लौट रही थीं।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माझी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

CM ने किया पोस्ट- हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “माननीय राज्यसभा सांसद और झामुमो की वरिष्ठ नेता महुआ माझी और उनके परिवारजनों के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली है। मैं मरांग बुरु से महुआ और उनके परिवारजनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

Read Also: महाशिवरात्रि से पहले दर्दनाक सड़क हादसा, 3 शिव भक्तों की मौत, 2 घायल

सोमवित मांझी, महुआ माजी का बेटा:हम लोग गाड़ी से स्नान करने के लिए गए हुए थे, तो गाड़ी से 12-12.30 घंटे लगे थे और सुबह छह बजे हमने संगम पर स्नान कर लिया और स्नान करने के बाद अचानक हमने फैसला किया की कि हम कल ही वापिस आ जाएंगे, तो शाम में ही साढ़े छह बजे हम लोग होटल से निकले रांची के लिए, तो लगातार नौ घंटा गाड़ी चला चुके थे बीच में सिर्फ डिनर करने के लिए रुके थे।

ड्राइवर बगल में बैठा हुआ था, तो ड्राइवर को बोले हम कि हम जनरली तीन बजे तक जगे रहे हैं तो हम चार बजे गाड़ी तुमको हैंडओवर कर देंगे तब तक तुम दो घंटा सो लो तो तीन 40 पर हमको फील हुआ कि हमको चेहरा धो लेना चाहिए, लेकिन उस वक्त हम नहीं धोए और वही 3.45 पर हमको नींद आने लगी।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *