(अजय पाल)MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल से बड़ी खबर सामने आयी। बता दें कि मध्य प्रदेश के शहडोल में रेत माफिया का खौफनाक चेहरा सामने आया है।रेत माफिया ने एक पटवारी को ट्रैक्टर से कुचल दिया।जिसके कारण पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये घटना शनिवार देर रात की है।शनिवार रात को पटवारी को सूचना मिली थी कि सोन नदी में रेत का अवैध उत्खनन चल रहा है।
Read also-Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी तो दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश, दिल्ली-NCR में प्रदूषण के बीच बढा हल्का कोहरा
पटवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।जैसे ही पटवारी ने ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर ड्राइवर ने उन्हें ट्रैक्टर से रौंद दिया. जिससे पटवारी की मौके पर ही मौत हो गयी।पटवारी रीवा जिले के के रहने वाले थे।बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोन नदी में अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन अभियान चला जा रहा था।
शनिवार को भी पटवारी को सूचना मिली थी कि रेत का अवैध खनन हो रहा है। मौके पर पहुंचकर पटवारी प्रसन्न सिंह ने एक ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया।वहीं ट्रैक्टर चालक उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया.जैसे ही यह घटना पुलिस को पता लगी हडकंप मच गया ।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर चालक को मैहर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
