(योगेंद्र सैनी): सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने आज झज्जर में भी कई सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया और कई परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की जनता व देश की जनता को विकास देने में सक्षम है और लगातार जनहित के कार्य करके लोगों को सुविधाएं प्रदान कर रही है।
झज्जर पहुंचे रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि हरियाणा के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास किया व कई परियोजनाएं जनता को समर्पित किया। इससे ना केवल हरियाणा के लोगों को लाभ मिलेगा अपितु हरियाणा का चहुमुखी विकास भी होगा। एस वाई एल मुद्दे पर बोलते हुए जांगड़ा ने कहा कि पंजाब को थोड़ी उदारता दिखाते हुए हरियाणा के हिस्से का पानी देना चाहिए। मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है और माननीय सुप्रीम कोर्ट जल्द ही कोई हरियाणा के पक्ष में फैसला सुनाएगा। जिससे हरियाणा को उसके हक का पानी मिलेगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह मुद्दा राजनीति की भेंट चढ़ चुका है क्योंकि जिस प्रकार से पंजाब हरियाणा को उसके हक का पानी नहीं दे रही है उससे राजनीति साफ तौर पर झलकती है। लेकिन हरियाणा को उसके हक का पानी शीघ्र ही मिलेगा।
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह मामले पर बोलते हुए सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि जो आरोप खेल मंत्री पर लगाए गए हैं उसके लिए मुख्यमंत्री जी ने एसआईटी का गठन कर दिया है और जांच में जो भी रिपोर्ट सामने आएगी उसके हिसाब से एक्शन लिया जाएगा। यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी और किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि राहुल गांधी को अनुभव नहीं है और कोई भी उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेता। जहां तक बेरोजगारी की बात है तो हरियाणा में 300000 नौकरियों को दिया जा रहा है। हालांकि युवाओं को अपनी मानसिकता बदलनी होगी और केवल व्हाइट कॉलर जॉब की ना सोच कर दूसरे रोजगार में भी अपने अवसर तलाशने होंगे।
बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है कि कोई भी युवा रोजगार से वंचित ना रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में मंदी का कोई दौर नहीं है और आज भी 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। बिजली स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रों में भी भारत बेहतरीन कार्य कर रहा है। दूसरे देशों के लोग भी यहां आकर अपना इलाज करा रहे हैं क्योंकि यहां सस्ते सस्ता इलाज हो जाता है।
Read Also – महिला कोच के पक्ष में उतरी फौगाट खाप, सरकार को दिया अल्टीमेटम
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में शानदार काम कर रही है और जनता को सभी सुविधाएं मुहैया करा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
