MP: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निजी स्कूल की केमेस्ट्री लैब में हाइड्रोक्लोरिक एसिड के प्रयोग के दौरान शुक्रवार को एक बीकर फटने से पांच छात्र घायल हो गए। पुलिस ने ये जानकारी दी।एक अधिकारी ने बताया कि ये मामूली विस्फोट कनाड़िया थाना क्षेत्र के शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल में हुआ।MP:
Read also-देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.62 अरब डॉलर घटकर 689.73 अरब डॉलर पर
स्कूल की प्रधानाचार्य ललिता सिंह ने कहा कि दो शिक्षक 7वीं के छात्रों को हाइड्रोक्लोरिक एसिड का इस्तेमाल करके एक प्रयोग दिखा रहे थे, तभी कांच के बीकर में एक छोटा सा विस्फोट हुआ।उन्होंने बताया कि कांच के टुकड़ों और रसायन के छींटों से पांच छात्रों को मामूली चोटें आईं।MP:
Read also- US Presidential Election: ओबामा ने मनाया डेमोक्रेटिक जीत का जश्न, बोले—मतदाता ठुकरा रहे हैं ट्रंप की नीतियां
स्कूल प्रशासन ने एक त्वचा विशेषज्ञ की मदद से घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार किया।कनाड़िया थाना प्रभारी सहर्ष यादव के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद छात्र घर चले गए। इस घटना में अभी तक किसी भी तरह की लापरवाही सामने नहीं आई है।MP:
