MPOX वायरस का ये क्लेड है सबसे ज्यादा खतरनाक, क्या है इसका उपचार?

MPOX Outbreak: This clade of MPOX virus is the most dangerous, what is its treatment? Health,monkeypox,health risk,Monkeypox cases in India, Monkeypox cases in India today, Monkeypox symptoms, First case of monkeypox in which country, Monkeypox first case in which city,,What is Monkeypox, How does Monkeypox spread, Is there Monkeypox in India? Monkeypox cases in India, Monkeypox cases in India, #health, #monkeypox, #mpox, #risk, #monkeyseemonkeydo, #indian, #monkeypoxvirus, #spread, #Corona_Virus-Youtube-facebook-twitter-amazom-google-totaltv live, total news in hindi

MPOX Outbreak: एमपॉक्स बहुत ही तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इससे पहले कोरोना महामारी ने लोगों के मन में भय पैदा किया था। एमपॉक्स को मंकीपॉक्स भी कहा जाता है। जैसे-जैसे संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता भी बढ़ रही है। WHO ने इस संक्रमण को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है। WHO ने इस बीमारी को महामारी घोषित न कर इसे फैलने से रोकने के लिए कदम उठाए हैं।

Read Also: महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की पूजा

बता दें कि यह चेचक की तरह ही होता है लेकिन चेचक एक आम बीमारी है जबकि एमपॉक्स इतनी आसानी से नहीं फैलता है। इस संक्रमण के शुरुआती लक्षण खांसी, बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द है। इस संक्रमण का शिकार हुए व्यक्ति की त्वचा पर दाने निकल आते हैं। कुछ अफ्रीकी देशों में भी संक्रमण की रोकथाम के लिए रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्रों ने सावर्जनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है।

एमपॉक्स का क्लेड 1 है घातक- एमपॉक्स दो क्लेडों में बंटा हुआ है। क्लेड 2 कम घातक होता है जबकि क्लेड 1 अधिक घातक है। WHO ने जो चेतावनी दी है वह क्लेड 1 को लेकर दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि क्लेड 1 की चपेट में आने वाले हर 10 में से एक व्यक्ति की मौत हो रही है। यह वायरस मध्य और पश्चिमी अफ्रीका के कुछ हिस्सों में अक्सर देखने को मिलता है। एमपॉक्स वायरस जानवरों में पाया जाता है और यह किसी जानवर के काटने से इंसानों में फैलता है। यदि कोई व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो वह भी इस बीमारी का शिकार हो जाता है। कांगों में यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

Read Also: मतदान के समय छुट्टी पर जा सकते हैं हरियाणा के लोग! BJP ने की तारीख बदलने की मांग

इस बीमारी को चेचक के साथ भी जोड़ा जा रहा है क्योंकि दोनों के लक्षण लगभग एक समान ही हैं। एमपॉक्स का कोई उपचार नहीं है। ऐसे में यह सामने आया है कि इस संक्रमण पर चेचक का टीका काफी हद तक कामयाब रहेगा। WHO द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा करने से उन जगहों पर टीके पहुंचने में मदद मिलेगी जहां इनकी सबसे ज्यादा जरूरत है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *