Mukhtar Ansari: यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया Mukhtar Ansari की गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान Mukhtar Ansari की मौत हो गई। 5 डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार का पोस्टमार्टम किया था। इसमें एक PGI के डॉक्टर के साथ जिला अस्पताल के 3 और मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर मौजूद रहे। डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह को हार्ट अटैक बताया है।
पोस्टमार्टम से पहले पुलिस ने पंचनामा पूरा किया। पुलिस पांच व्यक्तियों को पंचांग के रूप में नियुक्त करते हुए पंचनामा कराया। पंचनामा की कार्रवाई के लिए उपनिरीक्षक स्तर का पुलिस अधिकारी मौजूद था। Mukhtar Ansari मामले में न्यायिक जांच का आदेश दिया गया है। वहीं जेल मैन्युअल के अनुसार, एडीएम को न्यायिक हिरासत में मौत की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Read Also: Cyberbullying- ऑनलाइन दुनिया बच्चों के लिए बनी खतरा,जानिए कैसे, WHO ने किया बड़ा खुलासा
Mukhtar Ansari की मौत पर विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद शुक्रवार को मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए। Mukhtar Ansari के परिवार ने आरोप लगाया है कि बांदा जेल में उन्हें धीमा जहर दिया गया जिसके कारण उनकी मौत हो गई। बांदा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) भगवान दास गुप्ता की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मामले की जांच के लिए गरिमा सिंह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सांसद-विधायक अदालत बांदा) को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

