महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व NCP (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इनमें से दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी हत्या के चलते सियासी गलियारे से लेकर बॉलीवुड तक शोक की लहर दौड़ गई है। इस हत्याकांड पर तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं और विपक्षी नेता महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
Read Also: पतले होने की चाह में करते हैं ये काम तो सावधान… हो सकता है बारी नुकसान
आपको बता दें, महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है। इससे पहले महाराष्ट्र की राजनीति अपना कद और बॉलीवुड में अच्छा कनेक्शन रखने वाले पूर्व मंत्री व NCP (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस वारदात ने विपक्ष को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाने के लिए मौका दे दिया है क्योंकि सूबे में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है।
सियासी गलियारे से लेकर बॉलीवुड तक शोक की लहर
बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर सुन CM शिंदे समेत कई नेता और फिल्म स्टार सलमान समेत कई एक्टर एक के बाद एक लीलावती अस्पताल में पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे। इस हत्याकांड की जांच क्राइम ब्रांच करेगी और फिलहाल बाबा सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के लिए लीलावती अस्पताल से आरएन कूपर अस्पताल ले जाया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter