Mumbai Bomb Threat : मुंबई के मीरा रोड में स्थित वॉकहार्ट अस्पताल को सोमवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी( Mumbai Bomb Threat ) मिली है। अस्पताल में बम होने की धमकी मिलने के बाद नया नगर पुलिस ने परिसर में लोगों की आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी है। इलाके का निरीक्षण करने के लिए बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम अस्पताल पहुंच गई है.
मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस के मुताबिक, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड जांच के लिए वॉकहार्ट अस्पताल पहुंच गए है। अस्पताल परिसर में तलाशी ली जा रही है। उधर, पुलिस ने ईमेल भेजने वाले अज्ञात शख्स की भी तलाश शुरू कर दी है।
Read also- School Open Update:स्कूल छुट्टी को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन खुलेंगे स्कूल
Read also- Indias Unique Temples: ये हैं भारत के अजीब और अद्भुत मंदिर, जहां होती है बुलेट की पूजा, तो कही चढ़ाई जाती है शराब
आपको बता दे कि पिछले कुछ महीने पहले मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी लेकिन इस शख्स को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया था और आरोपी की पहचान अरंविद राजपूत के नाम से हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने फोन कर कहा था कि शहर के ताज होटल और छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम रखे गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने परिसर में तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।