Mumbai-Doha Flight Delayed : इंडिगो की फ्लाइट मुंबई से दोहा जाने वाली 15 सिंतबर यानी रविवार को 5 घंटे से ज्यादा लेट हो गई. लेट होने के कारण पैसेंजर्स को काफी ज्यादा परेशानी की सामना करना पड़ा. इस फ्लाइट को सुबह 3 बजकर 55 मिनट पर टेक ऑफ करना था यात्री समय से विमान में बैठ गए थे. टेक्निकल समस्या के काऱण विमान 5 घंटे तक मुंबई एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा.इसी बीच यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
फ्लाइट में 200 से अधिक लोग- आपको बता दें कि इस फ्लाइट में 200 से अधिक लोग थे. फ्लाइट के लेट होने को लेकर एयरलाइन की तरफ से टेक्निकल कारणों का हवाला दिया गया. यात्रियों ने फ्लाइट में बैठे करीब 5 घंटे तक टेक ऑफ का इंतजार किया था. उन्हें इमिग्रेशन खत्म होने की वजह से उतरने नहीं दिया गया था.
Read also- कंगना रनौत अपनी ही शक्ल-सूरत से करती थी नफरत, वीडियो शेयर कर किया खुलासा
Read also- Rajasthan: बूंदी में भीषण सड़क हादसा, खाटू श्याम जा रही कार की हुई ट्रक से टक्कर, छह लोगों की मौत
यात्रियों ने लगाए खाना ना देने के आरोप- यात्रियों के आक्रोश के बाद क्रू मेंबर्स ने सभी को फ्लाइट से उतारा और इमिग्रेशन वेटिंग एरिया में ले गए. इसी बीच एक यात्री ने दावा किया कि उन्हें पानी और खाना तक नहीं दिया गया था. कई लोग अपने बच्चों के साथ इंतजार करने को मजबूर है. फ्लाइट में हुई देरी की वजह से कई लोगों को ऑफिस पहुंचने में भी देरी हो गई है. जानकरी के अनुसार क्रू मेंबर के उपलब्ध नहीं होने की वजह से फ्लाइट में देरी हो रही है. यात्री कई घंटों से बोर्डिंग के लिए वेट कर कर रहे हैं.
एयरलाइन ने मांगी माफी – फ्लाइट के टेक ऑफ को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है. न कोई आधिकारिक बयान सामने आया है. लेकिन वहीं जब X पर एक यूजर ने अपनी परेशानी बताई तो एयरलाइन ने उनसे माफी मांगी हैं.