हरियाणा चुनाव आयोग की ओर से राज्य में निकाय चुनावों की घोषणा कर दी गई है। चुनाव की जानकारी राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है। चुनावों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता को लागू कर दिया गया है।
Read Also प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और भूपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में पूर्व विधायकों समेत कई नेता कांग्रेस में हो सकते है शामिल
प्रेस कांफ्रेंस में राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि 19 जून को राज्य में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव होंगे और उसके पहले 30 मई से नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। 6 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 7 जून तक उम्मीदवार अपने नाम वापिस ले पाएंगे। इसके बाद 19 जून को मतदान होगा और 22 जून को निकाय चुनावों के नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे। इसके अलावा अगर रिपोलिंग की जरूरत होगी तो 21 जून को रिपोलिंग करवाई जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि निकाय चुनाव के लिए मतदान 19 जून को सुबह 7 बजे से शुरू होगा और शाम को 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा।
राज्य में 18 नगर परिषद और 28 नगरपालिका के चुनावों की घोषणा चुनाव आयोग की ओर से कर दी गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
