Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए दो लोगों के परिवार ने राज्य सरकार द्वारा दिए गए 10 लाख रुपये के मुआवजे को ठुकरा दिया है। परिवार का कहना है कि उन्हें पैसों की नहीं, इंसाफ की जरूरत है।हरगोविंद दास और उनके बेटे चंदन दास-दोनों की उम्र 55 साल थी-पिछले हफ्ते शमशेरगंज में हुई हिंसा के दौरान मारे गए तीन लोगों में शामिल थे.Murshidabad Violence
Read also- वक्फ अधिनियम से संबंधित याचिकाओं पर SC गुरुवार को सुनवाई फिर से शुरू करेगा
ये इलाका प्रदर्शन के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। दुखी और गुस्से में परिवार ने कहा कि कोई भी राशि उनके नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती।परिवार के एक सदस्य ने कहा कि हमें 10 लाख रुपये नहीं चाहिए। जैसे हमारे घर के दो लोगों की जान गई है, वैसे ही दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए।ये बात उस समय सामने आई है जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हर मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया था।
Read also –मुस्लिम धर्मगुरुओं और समुदाय के नेताओं को वक्फ मामले में सुप्रीम कोर्ट से न्याय की उम्मीद
सरकार हालात संभालने की कोशिश कर रही है। कई जगह कर्फ्यू लगा है, इंटरनेट बंद कर दिया गया है और अब तक 200 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।पिछले हफ्ते सूटी, धुलियन, शमशेरगंज और जंगीपुर में हिंसा भड़की थी। इसमें लगभग तीन लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए। हालात को काबू में लाने के लिए केंद्रीय बल तैनात किए गए हैं।