दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में एक घर में मृत मिले तीन AC मैकेनिक, एक की हालत गंभीर

3 people Died In Delhi, AC mechanic death case, accident death, Breaking News Delhi, crime, Death of youth, Delhi AC mechanic death, delhi breaking news, Delhi news, Delhi police, latest Delhi crime, three friends killed in Delhi, Three killed in Dakshinpuri

AC mechanic Death Case: राजधानी दिल्ली में क्राइम की दुनिया लगातार बढ़ती जा रही है. हर दिन कोई न कोई केस सुनने को मिल ही जाता है.दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके के अंबेडकरनगर में एक घर के अंदर तीन एसी मैकेनिक मृत मिले, जबकि एक बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी... AC mechanic Death Case

Read also- दीप्ति शर्मा बनीं महिला टी20 में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा तब सामने आई जब एक शख्स ने फोन कर बताया कि उसका भाई फोन नहीं उठा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उसने बताया कि एक कमरे वाले मकान में चारों लोग बेहोशी की हालत में मिले।पुलिस को सूचना देने वाले भलस्वा डेयरी के निवासी जिशान ने बताया कि उसके रिश्तेदार इमरान उर्फ सलमान और मोहसिन भी कमरे के अंदर मौजूद लोगों में थे। तीसरे मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

Read also- शेफाली की याद में भावुक हुए पराग, निधन के बाद पत्नी के लिए लिखा, ‘उन्हें हमेशा याद रखा

आपको बता दें कि इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें डॉ. आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां से सफदरजंग अस्पताल और एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया.चौथे शख्स की पहचान हसीब के रूप में हुई है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि चारों एसी मैकेनिक थे और साथ में रहते थे. तीनों की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *