Mysterious Illness Rajouri : जम्मू कश्मीर सरकार ने राजौरी में दो नए आइसोलेशन सेंटर बनाए हैं. ताकि जिले के बधाल गांव में फैली रहस्यमयी बीमारी के पीड़ितों और मरीजों के संपर्क में आए लोगों की निगरानी की जा सके।इस बीमारी ने अब तक गांव के तीन परिवारों के 17 लोगों की जान ले ली है, जबकि कम से कम पांच और लोगों का इलाज चल रहा है.Mysterious Illness Rajouri
Read also –हार्ट फेल होने के बाद जान बचाने के कितने है चांस, हेल्थ एक्सपर्ट ने दी ये जानकारी
प्रशासन निगरानी केंद्रों में रहने वाले लोगों को खाना, पानी, बिस्तर और सभी जरूरी मदद प्रदान कर रहा है।एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता के अनुसार, बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए बधाल से 40-50 ग्रामीणों को एक अलग केन्द्र में लाया गया है। राजौरी शहर से करीब 55 किलोमीटर दूर बधाल में सात दिसंबर से 19 जनवरी के बीच 17 मौतें हुईं हैं।
Read also-इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो पहुंचे भारत, 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
मरीजों ने अस्पताल में भर्ती होने के कुछ दिनों के अंदर ही बुखार, दर्द, उल्टी, तेज पसीना और बेहोशी की शिकायत की। राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के मुताबिक मौतें किसी संक्रामक बीमारी के कारण नहीं हुईं हैं। अब जांच का दायरा मृतकों द्वारा खाए गए खाद्य पदार्थों में संदिग्ध न्यूरोटॉक्सिन की पहचान तक सीमित हो गया है। न्यूरोटॉक्सिन को अलग करने के लिए देश भर के अलग-अलग संस्थानों में जांच के लिए 200 से अधिक खाद्य नमूने भेजे गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल यानी एसआईटी भी बनाई है।
