Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने गुरुवार यानी की आज 20 मार्च को कहा कि अल्पसंख्यक लोकतांत्रिक पार्टी (एमडीपी) के नेता फहीम खान ने विरोध-प्रदर्शन का वीडियो बनाया और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया, ताकि लोगों को भड़काया जा सके।
Read Also: नल को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों ने एक-दूसरे पर चलाई गोली, एक की मौत
नागपुर हिंसा से जुड़े मामलों में पुलिस ने अब तक 69 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एमडीपी के नेता फहीम खान भी शामिल है। डीसीपी लोहित मतानी ने कहा कि फहीम खान ने विरोध प्रदर्शन का वीडियो बनाया और उसे चारों ओर फैलाया। उसने इसे अपने सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया। उसने हिंसा और दंगों को बढ़ावा देने वाला संदेश दिया।
Read Also: ICC Champions Trophy जीतने पर भारतीय टीम को BCCI की ओर से 58 करोड़ रूपये पुरस्कार
पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए 18 विशेष टीमें बनाई हैं। पुलिस ने कहा कि पुलिस ने अब तक 200 आरोपियों की पहचान की है और दंगों के सीसीटीवी फुटेज में कैद 1,000 और संदिग्धों की पहचान की जा रही है।