Namo Bharat: नमो भारत आरआरटीएस को बावल तक मिली मंजूरी – राव इंद्रजीत सिंह

Namo Bharat
Namo Bharat: केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से एक बार फिर दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। केंद्र में मंत्री राव इंद्रजीत के प्रयासों के बाद आरआरटीएस को धारवाड़े से आगे बढ़ाकर बावल तक करने पर हरियाणा सरकार ने अपनी सहमति केंद्र सरकार की एजेंसी को दे दी है।  इससे स्पष्ट हो गया था कि प्रथम चरण में केवल धारूहेडा तक ही आरआरटीएस को बनाने की योजना बनाई जा रही थी। Namo Bharat
राव ने 18  सितंबर व उससे पूर्व  हुई बैठकों में आरआरटीएस को  धारूहेड़ा तक सीमित करने पर अधिकारियों के समक्ष अपनी आपत्ति जताई और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को भी धारूहेडा  से आगे बाबल व शांहजापुर राजस्थान तक विस्तार करने के लिए पत्र लिखकर अधिकारियों के रवैये के प्रति अपनी आपत्ति जताई थी।  इससे पूर्व राव ने मनोहरलाल को पत्र लिखकर इसके जल्द से जल्द कैबिनेट मंजूरी लेने की बात कही थी । Namo Bharat

Read Also: New Delhi Railway Station: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

केन्द्रीय राज्यमंत्री राव की कड़ी आपत्ति के बाद 26 सितंबर को हरियाणा सरकार ने नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के एमडी को पत्र लिखकर
आरआरटीएस नमो भारत कॉरिडोर को धारूहेडा  से बाबल तक बढ़ाने पर अपनी सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन लिमिटेड के एमडी चंद्रशेखर खरे ने एनसीईआरटीसी के एमडी को लिखे पत्र में कहा है कि सरकार ने विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया है कि नमो भारत RRTS कॉरिडोर को अब धारूहेड़ा की बजाय बावल तक बढ़ाया जाएगा। Namo Bharat
खरे ने पत्र में लिखा है कि  मई 2025 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के सभी निर्णय यथावत रहेंगे, केवल जहाँ “धारूहेड़ा” लिखा है, उसे “बावल” पढ़ा जाएगा।  खरे ने राज्य सरकार की ओर से स्पष्ट किया है कि बावल से आगे किसी भी विस्तार का खर्च संबंधित राज्य को वहन करना होगा।
गौरतलब है कि सितंबर में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत  ने एचएमआरटीसी,  एनसीईआरटीसी व जीएमडीए के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक गुरुग्राम में बुलाई थी। इस बैठक में एनसीईआरटीसी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया था कि अभी तक हरियाणा सरकार ने धारूहेड़ा तक ही नमो भारत आरटीएस के विस्तार को मंजूरी दी है उसे आगे की मंजूरी अभी स्वीकृत नहीं हुई है। Namo Bharat

Read Also: Journalism Matters: अफगान विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को नहीं मिली एंट्री, हुआ विवाद

जब राव ने इसका कारण पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि धारूहेडा से आगे नमो भारत के लिए राइडरशिप यानी यात्रियों की संख्या पर अभी अनिश्चितता है। एनसीईआरटीसी व एचएमआरटीसी के अधिकारियों की बात पर राव ने बैठक में कड़ी आपत्ति जताई थी और उन्हें जानकारी देते हुए बताया था कि धारूहेड़ा से आगे बावल हरियाणा का बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है।  बावल के साथ मल्टी लॉजिस्टिक हब का भी विस्तार हो रहा है। Namo Bharat
राव ने अधिकारियों के बाबल तक नमो भारत  के विस्तार न करने के  बिंदुओं पर अपनी असहमति जताते हुए 20 सितंबर को केन्द्रीय मंत्री मनोहरलाल को  पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने बावल  व बावल से सटे राजस्थान के शाहजापुर-नीमराणा व बहरोड़ औद्योगिक क्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि नमो भारत का विस्तार बावल तक किया जाना बहुत ही आवश्यक है , बल्कि उससे आगे शाहजापुर तक इसका विस्तार किया जाना चाहिए। Namo Bharat
राव की कडी आपत्ति के बाद नमो भारत आरआरटीएस के धारूहेडा से आगे विस्तार को लेकर एक बार फिर बैठकों का दौर शुरू हुआ और आखिरकार 26  सितंबर को हरियाणा सरकार ने इसे धारुहेडा से आगे बाबल तक विस्तार करने पर अपनी सहमति केंद्र सरकार की एजेंसी को प्रदान कर दी है। राव का कहना है कि मेरे विचार से प्रथम चरण में इसका विस्तार राजस्थान के शाहजहांपुर  तक विस्तार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में नमो भारत ले जाने के लिए वहां की  प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार से संपर्क कर अपनी सहमति व्यक्त करनी चाहिए और उसका खर्च वहन करने पर भी अपनी सहमति देनी चाहिए। Namo Bharat
 राव का कहना है कि बाबल औद्योगिक क्षेत्र तक नमो भारत के विस्तार के बाद इसके निर्माण को शुरू करने के लिए जल्द से जल्द केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी दिलवाने का प्रयास वे दिल्ली में पैरवी कर करेंगे। Namo Bharat

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *