Narendra Modi Cabinet Meeting: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में हुए बड़े निर्णय 

Narendra Modi Cabinet Meeting, Sleepwalking In Adults, parasomnias, sleepwalking, sleep talking, causes, triggers, NREM sleep, stress, sleep disorders, genetics, sleep deprivation, children, nighttime behavior, brain activity, subconscious actions, sleep problem

 Narendra Modi Cabinet Meeting : PM मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज बिहार से जुड़ी विकास योजनाओं को मंजूरी मिली है। कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है।PM मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने आज बिहार के बक्सर-भागलपुर हाई-स्पीड कॉरिडोर के 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सेस-कंट्रोल्ड मोकामा-मुंगेर खंड के हाइब्रिड एन्युइटी मोड (एचएएम) पर निर्माण को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की कुल लंबाई 82.400 किलोमीटर होगी और इसकी कुल पूंजीगत लागत 4447.38 करोड़ रुपये होगी. Narendra Modi Cabinet Meeting

Read also- Deepika Daughter Dua Birthday: दीपिका पादुकोण ने बेटी के पहले जन्मदिन पर भावुक कर देने वाली पोस्ट की

यह खंड मोकामा, बड़हिया, लखीसराय, जमालपुर, मुंगेर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रीय शहरों से होकर गुजरता है या उन्हें कनेक्टिविटी प्रदान करता है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने आज बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट एकल रेलवे लाइन खंड (177 किमी) के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी है। इसकी कुल लागत लगभग 3,169 करोड़ रुपए है. Narendra Modi Cabinet Meeting

इस बढ़ी हुई लाइन क्षमता से परिवहन में सुधार होगा जिससे भारतीय रेलवे की दक्षता और सेवा विश्वसनीयता बढ़ेगी। इस मल्टी-ट्रैकिंग प्रस्ताव से परिचालन आसान होगा और भीड़भाड़ कम होगी जिससे भारतीय रेलवे के इन सबसे व्यस्ततम खंडों पर आवश्यक बुनियादी ढांचागत विकास संभव होगा। ये परियोजनाएं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नए भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं, जो क्षेत्र के लोगों को व्यापक विकास के माध्यम से “आत्मनिर्भर” बनाएगा और उनके रोजगार/स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाएगा. Narendra Modi Cabinet Meeting

Read also- Sleepwalking In Adults : स्लीपवॉकिंग का रहस्य सुलझा? नई स्टडी में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

ये परियोजनाएं पीएम-गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत बनाई गई हैं जिनका उद्देश्य एकीकृत योजना और हितधारकों के साथ परामर्श के माध्यम से मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक दक्षता को बढ़ाना है। ये परियोजनाएं रेल यातायात के साथ-साथ सामानों की ढुलाई के लिए भी निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के पांच जिलों को कवर करने वाली इस परियोजना से भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क में लगभग 177 किलोमीटर की वृद्धि होगी. Narendra Modi Cabinet Meeting

यह परियोजना खंड, देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम, तारापीठ शक्ति पीठ आदि जैसे प्रमुख स्थलों को भी रेल संपर्क प्रदान करता है।मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं से लगभग 441 गांवों और 28.72 लाख आबादी तथा तीन आकांक्षी जिलों बांका, गोड्डा और दुमका तक कनेक्टिविटी बढ़ेगी।जाहिर है बिहार में आगामी चुनाव से पहले केंद्रीय कैबिनेट ने राज्य के विकास को लेकर कई सौगात  दी है. Narendra Modi Cabinet Meeting

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *