National Film Awards: चाइल्ड आर्टिस्ट श्रीपथ को मंगलवार को ‘मल्लिकाप्पुरम’ में उनकी एक्टिंग के लिए बेस्ट चाइल्ट आर्टिस्ट का पुरस्कार मिला।पुरस्कार पाकर बेहद खुश श्रीपथ अपनी खुशी को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मैंने नहीं सोचा था कि मुझे ये मिलेगा… इसलिए मैं एक्साइटेड हूं।”
Read Also: तमिलनाडु कैबिनेट ने करीब 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश को दी मंजूरी
जब उनसे उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं दो फिल्में कर रहा हूं, दोनों मलयालम में हैं।”श्रीपथ ने “मल्लिकाप्पुरम” में एक युवा लड़के की आध्यात्मिक यात्रा को जिस तरह से दिखाया है, उसने दर्शकों और आलोचकों दोनों को हैरान कर दिया। उनकी मासूमियत, संवेदनशीलता और प्रतिभा ने उन्हें एक बेहतरीन कलाकार बना दिया।
मिथुन चक्रवर्ती को Dadasaheb Phalke Award- एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को सोमवार को सिनेमा जगत के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने दिल्ली में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में उन्हें इस सम्मान से नवाजा।इस मौके पर मिथुन ने कहा, “मुझे तश्तरी में कुछ भी नहीं दिया गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter