संसद में लगातार 14 वें दिन भी बना रहा गतिरोध

प्रदीप कुमार – बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार 14वें दिन आज भी संसद में गतिरोध बना रहा। विपक्षी और सत्तापक्ष के सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पहले 2 बजे तक और उसके बाद दिन भर के लिए स्‍थगित कर दी गई। लोकसभा में आज 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस और डीएमके सांसद सदन के बीचोबीच आ गये और अडानी मुद्दे पर संयुक्‍त संसदीय समिति जेपीसी जांच कराने की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।

इस दौरान तृणमूल कांग्रेस, लेफ्ट पार्टी,जेडीयू और और अन्‍य विपक्षी सांसद अपनी सीटों पर खडे हो गये। इसके बाद पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। लोकसभा में 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो पीठासीन सभापति रमा देवी ने आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखने के निर्देश दिए।

हंगामे के बीच ही कोस्टल एक्वा कल्चर अमेंडमेंट बिल 2023 पेश किया गया इसके बाद आसन की ओर से नियम 377 के तहत चर्चा के लिए जिन सदस्यों को अनुमति दी गई है, उनसे अनुमोदित पाठ सभा पटल पर रखने के लिए कहा गया। हालांकि हंगामा जारी रहने के कारण पीठासीन सभापति ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्‍थगित कर दी। सदन के बाहर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राहुल की सजा को लेकर कहा कि ‘इस मुद्दे पर सदन में विस्तार से चर्चा होनी चाहिए क्योंकि मुझे लगता है।

राहुल गांधी पर जिस तरह त्वरित गति से कार्रवाई की गई है, उससे पूरे हिंदुस्तान में सदन की कार्यवाही पर सवाल उठ रहे हैं। इससे निपटने के लिए खुली चर्चा होनी चाहिए’। इधर, राज्‍यसभा में भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने संयुक्‍त संसदीय समिति जेपीसी के गठन की मांग की। आम आदमी पार्टी, लेफ्ट पार्टी, डीएमके और तृणमूल कांग्रेस और अन्‍य सदस्‍य अपने स्‍थान पर खडे हो गये।

Read also:- लोक सभा अध्यक्ष ने संसद भवन परिसर में आपदा प्रबंधन पर आयोजित जागरूकता सत्र को किया सम्बोधित

बाद में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सांसद सदन के बीचोबीच आ गये। इस बीच सत्तापक्ष क सांसदों ने राहुल गांधी से माफी मांगने के लिए नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद सदन की कार्रवाई 2 बजे तक स्थगित कर दी गई इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे शुरू हुई तो हंगामा जारी रहा।हंगामे और शोरगुल के बीच नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में अपनी बात रखनी रखने की कोशिश की। इस बीच नेता सदन पीयूष गोयल ने विपक्ष पर खूब निशाना साधा और सदन ना चलने देने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने हंगामे के बीच पॉइंट ऑफ ऑर्डर को लेकर अपनी बात रखी। इस दौरान राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही डिजिटल रूप से संचालित की। शोर-शराबे के बीच सभापति जगदीप धनखड ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्‍थगित कर दी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *