Navratri 2025: 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है. जो 7 जनवरी तक होंगे। नवरात्रि को लेकर वाराणसी नगर निगम ने बड़ा आदेश जारी किया है। इसके तहत वाराणसी में मीट की दुकानें नहीं खुलेंगी। इसको लेकर वाराणसी नगर कमिश्नर अक्षत वर्मा ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि नवरात्रि के दौरान वाराणसी में सभी मीट-मांस और मछली की दुकानें बंद रहेगी।
Read also- प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज कई बड़े फैसले लिए गए
आपको बता दें कि गुरुवार यानी कल नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया.शुक्रवार को इस निर्णय की घोषणा करते हुए महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि काशी के धार्मिक महत्व और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नवरात्रि के दौरान सभी मछली और मांस की दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।हालांकि इस निर्णय की पार्षदों के एक वर्ग ने कड़ी आलोचना की है, जिन्होंने तर्क दिया है कि इससे हजारों लोगों की आजीविका प्रभावित होगी।वाराणसी नगर निगम में 100 पार्षद हैं, जिनमें 14 मुस्लिम समुदाय से हैं। अलीपुर पार्षद रजिया बेगम ने कहा कि यह निर्णय 12 सदस्यीय कार्यकारी परिषद और महापौर द्वारा लिया गया है।
Read also – इलाहाबाद HC बार एसोसिएशन ने जस्टिस वर्मा के शपथ समारोह का बहिष्कार करने का किया ऐलान
उन्होंने कहा कि जब यह सदन में आएगा तो हम इस निर्णय का विरोध करेंगे।पार्षद ने तर्क दिया कि पूरे नौ दिनों की अवधि के लिए व्यवसायों को पूरी तरह से बंद करना अन्यायपूर्ण है। इससे हाशिए के समुदायों के हजारों लोग, जो इन मांस की दुकानों को चलाते हैं, अपना व्यवसाय खो देंगे। नवरात्रि उत्सव 30 मार्च से शुरू होगा और 6 अप्रैल को समाप्त होगा।