Naxalites in Dantewada– छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को संदिग्ध नक्सलियों ने निर्माण कार्यों में लगे करीब 14 वाहनों और मशीनों में आग लगा दी। घटना में किसी आदमी के जलने की सूचना नहीं है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये घटना भांसी पुलिस थाना इलाके के बंगाली कैंप नामक जगह पर देर रात करीब एक बजकर तीस मिनट पर हुई।
उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लगभग 40-50 अज्ञात लोग, जो आम नागरिकों की वेशभूषा में थे, जिनमें से कुछ हथियारबंद थे, मौके पर पहुंचे और वहां खड़े ट्रकों, पोकलेन और जेसीबी मशीनों समेत 14 वाहनों और मशीनों में आग लगा दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि निजी निर्माण कंपनी के 13 वाहन और मशीनें दंतेवाड़ा और बचेली के बीच सड़क निर्माण में लगे हुए थे, वहीं एक पानी का टैंकर रेलवे के कार्य में लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद भांसी के थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा गया।
Read also-नीतीश कुमार को आराम की जरूरत है- बिहार BJP अध्यक्ष सम्राट चौधरी
अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक आशंका है नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक नक्सली अक्सर सुरक्षा बलों पर हमले कर और सड़कों के निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले वाहनों और मशीनों को नुकसान पहुंचाकर बस्तर संभाग में सड़क निर्माण कार्यों को बाधित करने की कोशिश करते रहते हैं।
बुधराम, मजदूर ने कहा कि “अपन, हम लोग सामने वो मेन रोड के बाजू में मूवी देख रहे थे, तो वो लोग बोले कि बाहर निकलो बोल करके, हम लोग कौन है बोल करके पूछे? फिर उन लोगों के देखे गन वन। फिर उसके बाद हम लोग बाहर निकल गए, फोन ले लिया मेरा। फोन लेने के बाद कान पट्टे में बंदूक टिका दिया मेरे, हम दोनों को उसके बाद अपन को नीचे सटलाए, तो नीचे सटलाने के बाद मैं बोला, तो फोड़ रहे थे कांच को, तो मैं बोला, उस बीच में मैं बोला गाड़ी मत जलाओ, तो वो लोग बोले, तू चुपचाप रह, राइट साइड मारेंगे, लेफ्ट साइड निकलेगा, तो मैं भी चुप हो गया। फिर उसके बाद तोड़फोड़ किए, फिर हमारा सुपरवाइजर जो है उसको उठाकर लेकर गए अंदर की साइड।”
PTI
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
