पटना: बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर लगातार कई अटकलें लग रही हैं। वहीं इस पर भी कयास लग रहे हैं कि NDA का कौन सा घटक दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इसको लेकर बने सस्पेंस और बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे से पहले सीट बंटवारे पर चर्चा की गई। सूत्रों की मानें तो इस दौरान सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है।
क्या होग फॉर्मूला ?
चर्चा में 110, 100 और 33 के फार्मूले पर बात आगे बढ़ी, यानि जनता दल युनाइटेड 110 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। वहीं भारतीय जनता पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। और लोक जनशक्ति पार्टी को 33 सीटें देने पर विस्तार से बातचीत हुई।
कब होगा ऐलान ?
तीनों दलों के नेताओं की बैठक के बाद होगा फॉर्मुले का खुलासा किया जाएगा। इस बैठक के बाद ही एनडीए की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में सीट बंटवारे पर बनी सहमति का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।
समीकरणों पर एक नजर !
आपको बता दें कि 2020 के चुनाव में जेडीयू एक बार फिर एनडीए के साथ है। बिहार की सत्ता में 15 साल से काबिज जनता दल युनाइटेड बिहार में एनडीए के बड़े भाई की भूमिका में है। लंबे समय तक लगातार सीएम रहे नीतीश कुमार ने 2015 में जदयू ने महागठबंधन बनाकर आरजेडी और कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ा था तो स्थितियां एनडीए से भिन्न थीं। बिहार में राजनीतिक और सामाजिक समीकरण बदलते रहते हैं।
Also Read- कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने कही ये बात, नाराज हुए कई नेता
2015 में जेडीयू 100, आरजेडी 100, कांग्रेस 40 और एनसीपी 3 का फॉर्मूला महागठबंधन ने तय हुआ था। लेकिन तारिक अनवर के खुद को महागठबंधन से अलग करने के बाद बनी स्थिति में तीनों दलों के पास एक-एक सीट और चली गई थी। तब जदयू ने 101 सीट पर प्रत्याशी दिए और 71 सीटों पर जीत दर्ज की। 2005 और 2010 के चुनावों की तरह, 2020 में जदयू, भाजपा के साथ है और 2020 में रामबिलास पासवान की एलजेपी भी 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान से ही सम्मानजनक सीटों पर जोर दे रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

