Delhi News: सरोजिनी मार्केट इलाके में फुटपाथों से करीब 150 से 200 “अनधिकृत” दुकानें और स्टॉल हटा दिए गए। रविवार को एक स्थानीय व्यापारी ने ये जानकारी दी।नई दिल्ली नगर निगम परिषद ने एक बयान में कहा कि उसने शनिवार रात करीब 11 बजे अतिक्रमण अभियान चलाया। सरोजिनी नगर मिनी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि फुटपाथों और बाजार क्षेत्रों से करीब 150 से 200 दुकानें और स्टॉल हटा दिए गए।
Read also- दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहावना, IMD ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
उन्होंने ये भी दावा किया कि अभियान के दौरान कुछ अधिकृत दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया। प्रभावित दुकानदारों ने शिकायत की कि एनडीएमसी के अधिकारी देर रात आए और बिना किसी पूर्व सूचना के दुकानों को ध्वस्त कर दिया।उन्होंने ये भी दावा किया कि ध्वस्त की गई कुछ दुकानें वैध थीं।नगर निगम ने कहा कि वो शहरी क्षेत्रों को अतिक्रमण से मुक्त रखने और लोगों के लिए बाजारों, फुटपाथों और अन्य सार्वजनिक स्थानों तक स्पष्ट पहुंच सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से इस तरह के अभियान चला रहा है।