Fire In New Ashok Nagar: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। लगातार एक के बाद एक जगह से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में अब दिल्ली के न्यू अशोक नगर में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, यहां एक 4 मंजिला इमारत में आग लगी है, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है। हालांकि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 3 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई हैं।
Read Also: DSP की दिनदहाड़े हुई हत्या पर भड़के अभय चौटाला, सरकार पर लगाए आरोप
आग पर काबू पाने की कवायत जारी
अब तक की मिली जानकारी के अनुसार दमकल विभाग को 3.30 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली कि, न्यू अशोक नगर (New Ashok Nagar) इलाके में एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है और बिलडिंग के अंदर कई लोग नजर आ रहे है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों द्वारा आग को बुझाने की कवायत जारी है। बता दें कि, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अबतक 12 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला है। हालांकि अभी तक किसी हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
आग पर काबू पाया गया
ताजा जानकारी के मुताबिक 4 मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि, हादसे के दौरान इमारत के अंदर मौजूद सभी 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। गौरतलब है कि, दिल्ली में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी कई और घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ताजा मामला 29 जून को ही सामने आया था। तब मंगोलपुरी फेज-1 इलाके में मौजूद एक फैक्ट्री में आग लगी थी। जानकारी के मुताबिक यह आग इतनी भयंकर थी कि, फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियों द्वारा कड़ी मशक्त के बाद इस पर काबू पाया गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

