दिल्ली(अनमोल कुमार सैन)। दिल्ली में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस एक प्रोजेक्ट की शुरुआत करने जा रही है, जिसमें स्कूली छात्रों को स्टूडेंट पुलिस कैडेट बनाकर दिल्ली पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाएगी और दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के सहयोग से छात्रों को जागरूक किया जाएगा।
राजधानी में बढ़ता अपराध दिल्ली के लोगों के साथ ही दिल्ली पुलिस के लिए भी चुनौती बना हुआ है दिल्ली पुलिस दिल्ली में बढ़ रहे अपराध पर काबू पाने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है। और सभी जिलों में अपराधियों की धर-पकड के लिए अलग-अलग ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं, और अब दिल्ली पुलिस स्कूली छात्रों को स्टूडेंट पुलिस केडेट बनाकर अपराध पर काबू पाएगी। इसके लिए हर सब-डिवीजन में एक स्कूल को जाएगा, और स्कूल से 100 छात्र-छात्राओं की टीम तैयार की जाएगी। जिसमें छात्रों को बढ़ते अपराध को लेकर दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के सहयोग से जागरूक किया जाएगा।
दिल्ली में अब ये चुनिंदा छात्र अपने परिचित व लोगों को साइबर अपराध, स्ट्रीट क्राइम व ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बारे में जानकारी देंगे। देश में सबसे पहले ये पहल केरल में शुरू की गई थी। लेकिन अब ये शुरुआत दिल्ली में होने जा रही है, इस प्रोजेक्ट का नोडल अफसर, उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी को बनाया गया है।
Read also: दिल्ली पुलिस ने कसा शिकंजा कनाडा से टेरर गैंग चलाने वाले अर्शदीप डल्ला के दो शार्प-शूटरों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस कमिश्नर का ये कदम दिल्ली में अपराध में कमी लाने के लिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी और छात्रों को ये बताया जाएगा कि वह अगर कोई अपराध होता देखे तो पीड़ित की कैसे मदद करें। इसके साथ ही पुलिस को किस तरह सूचना दी जा सकती है। ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को अपराध को लेकर हर बात की जानकारी दी जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
