टीवी का पॉपुलर शो’ तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों का मनोरंजन कई सालों से करता आ रहा है। इसके सभी किरदार फैंस के लिए बेहद खास है। इन सालों में शो में कई बदलाव हुए है। कुछ एक्टर्स ने शो को छोड़ा तो कोई हमेशा हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ गया । जैसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 13 सालों से नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का कैंसर के चलते निधन हो गया। पिछले कुछ समय से तारक मेहता का उल्टा चस्मा शो चल तो रहा था लेकिन दर्शक नट्टू काका को बहुत याद कर रहे थे। दर्शकों का इंतज़ार खत्म करते हुए अब एक नये नट्टू काका से इंटरड्यूस करवाया है आइए बताते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए नट्टू काका कौन है, और उनका घनश्याम नायक से क्या कनेक्शन हैं।
शो प्रोड्यूसर ने करवाया परिचय
शो प्रोड्यूसर असित मोदी ने हाल ही में एक प्रोमो वीडियो शेयर कर नए नट्टू काका से दर्शको का परिचय करवाया है। असित मोदी ने भावुक होकर घनश्याम नायक को याद किया और बोले हम सदैव आपको मिस करेंगे। हाल ही में नए गढ़ा एलेक्ट्रॉनिक की शुरुआत हुई है और ये नट्टू काका के बगैर शुरू नहीं हो सकता है। इसलिए हम आपके लिए एक नये नट्टू काका लेकर आए हैं। आशा करता हूं की सभी फैंस नट्टू काका को भी उतना ही प्यार देंगे। घनश्याम नायक की जगह लेने वाले नए नट्टू काका का किरदार निभाने वाले आर्टिस्ट का नाम किरण भट्ट है। किरण भट्ट भी घनश्याम नायक की की तरह एक मजे हुए कलाकार हैं। और उनके पास कई सालों का अनुभव भी हैं।
Read Also – लाइव शो के दौरान कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी को मारा ताना, बाद में मांगनी पड़ी माफी
किरण भट्ट का घनश्याम नायक से क्या है कनेक्शन
खास बात तो यह है की किरण भट्ट का घनश्याम नायक से कनेक्शन है। जी हाँ दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानते थे। रियल लाइफ में दोनों बहुत अच्छे मित्र रहे हैं और दोनों की ये दोस्ती सालों पुरानी है। किरन भट्ट ने घनश्याम नायक संग थिएटर में खूब काम किया है। दोनों तबसे ही एक दूसरे को जानते हैं। नए नट्टू के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। उनके अब तक के प्रोजेक्ट्स को लेकर और उनकी निजी लाइफ को लेकर भी ज्यादा डिटेल्स मौजूद नहीं है। खैर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह अब तक कई थिएटर शोज़ में काम कर चुके हैं और अभिनय की दुनिया में मजे हुए कलाकार हैं।
कैसे मिले नए नट्टू काका
एक इंटरव्यू में बात करते हुए शो के प्रड्यूसर असित मोदी ने बताया कि 13 साल से घनश्याम नायक ने इस शो में काम किया है और नट्टू काका किरदार को जिवंत बनाया है। इस शो और लोगों के लिए ये किरदार बहुत जरुरी था और इस वजह से हमने तय किया कि हम फिर से नट्टू काका को लेकर आएंगे। हम कई महीनों से नए नट्टू काका की तलाश में जुटे थे और कई ऑडिशन भी लिए थे। फिर आखिरकार हमारी तलाश किरण भट्ट पर पूरी हुई
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Entertainment
