अपकमिंग मूवी पठान का विवाद देश ही नहीं अब तो दूसरे देश में भी होने लगा है। पठान फिल्म लगातार विवादों में घिरती जा रही है। पठान का पहला गाना बेशर्म रंग ने के रिलीज होते ही जमकर बवाल हुआ जिसमें दीपिका की बिकनी के रंग को लेकर आपत्ति जताई गई थी दीपिका और शाहरूख ने इस गाने से फैंस के दिलों छुरिया तो चलाई ही थी साथ ही सियासत का भी माहौल गरम कर दिया था लेकिन इसी बीच एक बार फिर फठान को लेकर नया विवाद सामने आया है । Pathan movie controversy
View this post on Instagram
Read also: राजस्थान में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, 8 कोच पटरी से उतरे
इस बार पठान के बेशर्म रंग गाने पर पाकिस्तानी सिंगर साज्जाद अली ने गाने को कॉपी बताया है सज्जाद अली का कहना कि पुराना गाना अब के हम बिछडे़ से मिलता जुलता है। सज्जाद अली ने नाम तो शाहरुख खान का नाम लिया, ना पठान का और ना ही बेशरम रंग का। उन्होंने इशारे-इशारे में मेकर्स पर चोरी का इल्जाम लगाया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहते हैं कि वो एक अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म का गाना सुन रहे थे, जिसे सुनकर उन्हें अपना गाना याद आ गया। सिंगर कहते हैं कि उन्होंने ये गाना सालों पहले लिखा था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

