(अजय पाल)New Year Celebrations: नया साल 2024 आने में अब बस कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि नया साल को खास बनाया जाए। कई लोग नए साल पर पार्टी करते है। कई लोगों की इस खास मौके पर घूमने की इच्छा होती है। नया साल आते ही पहाड़ों की सुंदरता और शांति का मजा लेना हर किसी की इच्छा होती है ।अगर आप भी न्यू ईयर पहाडों पर जाने का प्लान बना रहे है तब ये खबर आपको काम आ सकती है। सफल यात्रा के लिए हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आप यात्रा के लिए सभी आवश्यक सामग्री साथ लेकर जाएं और स्वास्थ्य की देखभाल में भी विशेष सावधानी बरतें। आइए जानते है इन हिल स्टेशन के बारे में
1.मनाली – मनाली भारत में अपने बर्फाले पहाडों और ताजगी भरे मौसम के लिए लोकप्रिय है। मनाली में आप हिडिम्बा मंदिर,सोलंग वैली, माल रोड मनाली, मनु मंदिर, रोहतांग दर्रा, भृगु झील समेत तमांम अन्य हिल स्टेशल को घूम सकते है । 2 शिमला – शिमला में जाकर आकर आप पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का मजा ले सकते है। शिमला में आप न्यू ईयर को बड़े ही धूमधाम से मना सकते है ।शिमला मे आप घूम सकते है माल रोड, शिमला ,भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान, समर हिल्स ,कालका-शिमला ट्रेन की सवारी. जाखू हिल, तारा देवी मंदिर स्कैंडल प्वाइंट आदि जगह में घूम सकते है।
3. केदारनाथ – अगर आप नए साल की शुरुआत धार्मिक स्थलों में जाकर करना चाहते है तब आपके लिए केदारनाथ बेस्ट रहेगा। केदारनाथ मंदिर और चौपटा की बर्फबारी में प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकते है।
Read also- अयोध्या में दिखेगी त्रेता युग की झलक, भगवामय हो रही अयोध्या – त्रेता युग की तरह मंदिर को सजाया जाएगा


Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
