नए साल की पहली रात कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता, 20 हजार जवान तैनात

New Year 2025,New Year Celebration,Traffic Advisory,Delhi-NCR,New Year Celebration in Delhi-NCR,New Year Metro Advisory,नववर्ष 2025,नववर्ष का जश्‍न,ट्रैफिक एडवायजरी,दिल्‍ली-एनसीआर,दिल्ली-एनसीआर में नए साल का जश्न,नववर्ष मेट्रो एडवायजरी,Delhi Police,Delhi Police Traffic Advisory,Security arrangements,Delhi Police Security arrangements,दिल्‍ली पुलिस,दिल्‍ली पुलिस ट्रैफिक एडवाजयरी,दिल्‍ली पुलिस की सुरक्षा व्‍यवस्‍था

New Year Celebration: दिल्ली पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम की घोषणा की है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल के करीब 20 हजार जवानों को तैनात किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में भी तैनाती बढ़ा दी है। पुलिस ने बताया कि गुंडागर्दी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाने के मकसद से यातायात पुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित करीब 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.New Year Celebration

Read also- नए साल की पूर्व संध्या पर रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने पर रोक

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) देवेश कुमार महला ने कहा कि विभिन्न क्लबों, होटलों, रेस्तरां, पब, मॉल, भोजनालयों और पार्कों में बड़ी भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है और कनॉट प्लेस/कनॉट सर्कस, खान मार्केट, द ललित, इंपीरियल, पार्क, रॉयल प्लाजा, शांगरी-ला, ली मेरिडियन, ताज महल, ताज विवांता, मेट्रोपॉलिटन, क्लैरिजेस, अशोका, सम्राट, आईटीसी मौर्य एवं ताज पैलेस, इंडिया गेट, ‘सी’ हेक्सागन और कर्तव्य पथ समेत मंदिरों एवं गुरुद्वारों सहित पांच सितारा होटलों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

डीसीपी ने बताया कि दो जोन में बांटी गई व्यवस्था का पूरा पर्यवेक्षण डीसीपी नयी दिल्ली द्वारा किया जाएगा। डीसीपी ने कहा, ‘‘जोन-ए की निगरानी संसद मार्ग और कनॉट प्लेस जैसे स्थानों पर अतिरिक्त डीसीपी-1 द्वारा की जाएगी और जोन-बी की निगरानी चाणक्य पुरी, बाराखंभा रोड और तुगलक रोड जैसे स्थानों पर अतिरिक्त डीसीपी-2 द्वारा की जाएगी। वहां चार एसीपी, 23 निरीक्षक, 648 पुलिस कर्मचारी, 100 होमगार्ड, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 11 कंपनियां तैनात की जाएगी।

Read also –महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के बिगड़े बोल, केरल को बताया मिनी पाकिस्तान…भड़का विपक्ष

पुलिस ने बताया कि दो एंबुलेंस वैन, दमकल की दो गाड़ियां, जेल वैन दो, बम निरोधक दस्ते की दो टीम, 28 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, एसडब्ल्यूएटी की दो टीम, पराक्रम वाहनों की तीन टीम, 33 एमपीवी, 30 मोटरसाइकिल गश्ती दल, 43 पैदल गश्ती दल, 29 सीमा चौकियां, पार्किंग स्थलों पर 30 वाहन जांच दल, सादे कपड़ों में सात निगरानी दल और पांच गिरफ्तारी दल तैनात किए जाएंगे।पुलिस के अनुसार, 31 दिसंबर को शाम सात बजे से कनॉट प्लेस की ओर जाने वाली बसों का मार्ग बदल दिया जाएगा और रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के निकास द्वार बंद कर दिए जाएंगे।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर सात एसीपी, 38 निरीक्षक, 329 उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षक, 161 महिला कर्मियों को तैनात किया जाएगा।यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) डीके गुप्ता ने कहा, ‘‘रात आठ बजे के बाद कनॉट प्लेस में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए स्टिकर वितरित किए गए हैं और कनॉट प्लेस पर 10 स्थानों पर वाहनों के साथ प्रवेश पर रोक लगाई गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *