सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगा रहे किसानों ने धरना प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई

News Hindi Haryana Today, सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगा रहे किसानों..

अम्बाला(कृष्णा बाली): कृषि कानूनों को रद्द करवाने से शुरू हुई किसानों की लड़ाई निरंतर जारी है। आए दिन किसानों के सामने कोई न कोई समस्या मुँह बाए खड़ी रहती है। अपनी इन्हीं समस्याओं के निवारण के लिए हरियाणा के अंबाला में किसान एक बार फिर सरकार से गुहार लगा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के बैनर तले आज अंबाला में किसान उपायुक्त कार्यालय में एकजुट हुए। जहां उन्होंने विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त के प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

देश में अन्नदाता बीते लगभग दो वर्षों से निरंतर सड़कों पर है। पहले सरकार पर कृषि कानून को लेकर तो अब वादा खिलाफी के आरोप लगा रहे हैं। किसान आए दिन धरने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। वहीं किसानो के सामने आने वाले समस्याएं भी कम होने का नाम नहीं ले रही। अपनी इन्हीं समस्याओं को लेकर आज अंबाला में किसान एक बार फिर उपायुक्त कार्यालय में इक्क्ठा हुए और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अपनी मांगों को लेकर जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि इन दिनों लम्पी वायरस के कारण पशु पालक किसानों का ख़ासा नुकसान हो रहा है। किसानों की गाय मरने की वजह से उनका भारी नुकसान हो रहा है।

Read also: लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को हवाई जहाज से बिहार भेजने वाले किसान पप्पन सिंह गहलोत ने की खुदकुशी

ऐसे उनकी सरकार से मांग है कि लम्पी वायरस की वजह से जान गंवाने वाले पशुओं के मालिकों को उचित मुआवजा दिया जाए और इस बीमारी से बचाव की दवा गाँवों में ही उपलब्ध करवाई जाए व जान गंवाने वाले पशुओं को जमीन में दफनाने की जिम्मेदारी भी सरकार स्थानीय अधिकारियों की सुनिश्चित करे। इसके साथ साथ उन्होंने बताया कि इस बार धान की फसल में भी अजीबो गरीब बीमारी नजर आ रही है। जिसमें फसल कहीं से ऊँची हो गई है और कहीं छोटी रह गई। जिसके लिए सरकार विशेष गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा भी दे। किसानों ने मांग की है कि जिन किसानों की धान की फसल की कटाई पहले शुरू होगी उनके लिए खरीद 20 सितंबर से शुरू की जाए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  Today Corona Update,

News Hindi Haryana Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *