दिल्ली (साहिल भांबरी): पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि आज है। ऐसे में पूरा देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। PM मोदी समेत BJP के कई नेताओं ने समाधि स्थल पहुंचकर अटल जी को श्रद्धांजलि दी। वहीं अटल बिहारी वाजपेयी का जब भी जिक्र होता है तो सबसे पहले उनके भाषण की चर्चा होती है। उन्होंने कई मौकों पर ऐसे भाषण दिए हैं, जिन्हें हमेशा याद किया जाता है और आज भी लोग देखना पसंद करते हैं।
प्रधानमंत्री PM मोदी ने भी सदैव अटल समाधि स्थल पहुचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, बीजेपी नेता जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं ने पहुंचकर फूल अर्पित किए और अटल जी को नमन किया। आपको बता दें कि आज देश भर के अलग अलग हिस्सों में अटल जी की याद को लेकर कई कार्यक्रम किये जाएंगे। वहीं बीजेपी नेता जय प्रकाश ने कहा कि अटल जी हमेशा कहा करते थे कि सभी को कदम मिलाकर चलना है तभी ये देश आगे बढ़ पायेगा।
आपको बता दें कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर,1924 को हुआ था। देश के लिए उनके योगदान को देखते हुए वाजपेयी जी को साल 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। अटल जी एक कवि, पत्रकार एवं एक कुशल वक्ता भी थे। अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा शिक्षा, समाज, भाषा और साहित्य पर जोर दिया था।
Read also: बिहार की नई महागठबंधन सरकार के कैबिनेट का विस्तार आज, तकरीबन 30 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
अटल बिहारी वाजपेयी को आज भी उनके भाषणों के लिए याद किया जाता है। उनके भाषण सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी काफी सुने जाते हैं। अपने बेबाक भाषण और अच्छे वक्ता होने की वजह से अटल बिहारी वाजपेयी को आज भी हर कोई पसंद करता है। आज अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है, और उनकी पुण्यतिथि पर भी लोग उनके भाषणों को काफी याद कर रहे हैं। ऐसे में जब भी उनके भाषण का जिक्र होता है तो उनकी सरकार गिरने पर लोकसभा में दिया गया भाषण और कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान को दिए गए जवाब वाले भाषण की चर्चा होती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
