दिल्ली SI महिला पुलिसकर्मी ने कायम की बहादुरी की मिशाल, उड़ाए बदमाशों के होश

SI Kiran Sethi, दिल्ली SI महिला पुलिसकर्मी ने कायम की बहादुरी की मिशाल.....

दिल्लीः (साहिल भांबरी की रिपोर्ट) राष्ट्रीय राजधानी में तैनात कमला नगर थाने की महिला पुलिसकर्मी ने बहादुरी की मिशाल पेश की है। SI महिला पुलिसकर्मी किरण सेठी ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया। दरअसल बीते रविवार कमला नगर में एक स्नेचिंग का मामला सामने आया। हालांकि आरोपी को गिफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान वाशी के रूप में हुई है इससे पहले भी वो तमाम ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चूका है।

बता दें बीतें रविवार को कमला नगर में सुशांत नामक पीड़ित बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक बदमाश ने आकर उनका मोबाइल फ़ोन छीन लिया और वहां से भागने लगा। बदमाश का नाम वाशी है। लेकिन वाशी घटना को अंजाम दे पाता उसी दौरान SI महिला पुलिस कर्मी किरण सेठी की नजर आरोपी पर गई। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए मौके वारदात पर आरोपी को धर दबोचा।

हालांकि घटना के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर किरण सेठी और बदमाश के बीच हाथापाई भी हुई पर महिला पुलिस किरण सेठी ने अपराधी का डट कर मुकाबला किया और उसे पकड़ने में सफल रही। उनकी बहादुरी के चर्चे पहले भी कई बार देखे गए है। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए बदमाश से मुकाबला किया। दरअसल मामला 14 अगस्त शाम 7 बजे के आसपास का है। बता दें आरोपी वाशी के साथ एक और बदमाश घटना में शामिल था।

Read also:बिहार की नई महागठबंधन सरकार के कैबिनेट का विस्तार में आज 30 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

गिरफ्तार किया गया बदमाश वाशी चांदनी महल दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार ये अपराधी काफी समय से वारदतों को अंजाम दे रहा था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि जल्द अमीर होने और बेहतर जिंदगी जीने के लिए वह अपराध करता था। आपको बता दे इससे पहले भी SI किरण ने बहादुरी की मिसाल देते हुए राजेंद्र नगर थाना इलाके में एक लड़की को बदमाशो के चंगुल से छुड़ाया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *