जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी

शनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा सहित जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। जांच एजेंसी का यह एक्शन टेरर फंडिंग मामले में सामने आया। छापे के दौरान NIA ने पुलवामा से एक पत्रकार को भी हिरासत में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक NIA ने सीक्रेट सूचना के आधार पर छापेमारी की है।आतंकी पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारे पर काम करते हैं। और नकली नाम रख कर कई जगह अपना संगठन चला रहे थे।साथ ही इनकी नजर किसी बड़ी आतंकी गतिविधि को अंजाम देने पर थी। तीनों ही जम्मू -कश्मीर में साइबर स्पेस का इस्तेमाल कर हमले करने, अल्पसंख्यकों, सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने और सांप्रदायिक फैलाने जैसे अपराधों में शामिल हैं।

एनआईए की टीम ने पत्रकार सरताज अल्ताफ भट को हिरासत में लिया और पुलिस स्टेशन के लिए रवाना हो गई. पुलवामा के निलूरा में रहने वाले अल्ताफ ग्रोइंग कश्मीर के लिए काम करते हैं। NIA की टीम ने श्रीनगर में रहने वाले जुनैद अहमद तेली के घर पर भी छापेमारी की। वह सौरा की मस्जिद इकबाल कॉलोनी में रहते है।

इनके ठिकानों पर हुई रेड
1. अल्ताफ अहमद निवासी यारीपोरा
2. फारूक अहमद डार निवासी हरदू हैंगर
3. जहांगीर अहमद हांजी निवासी खरपोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *