Nirav Modi : भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की प्रत्यर्पण अपील पर सुनवाई मंगलवार को अगले साल मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई।नीरव मोदी ने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में अपनी प्रत्यर्पण अपील पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया था। मामले की सुनवाई मुंबई में नीरव मोदी की हिरासत के संबंध में भारतीय अधिकारियों द्वारा दिए गए ठोस आश्वासन के बाद स्थगित की गई।
Read also- PM मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ पाने वाले पहले वैश्विक नेता मोदी
अदालत में सुनवाई के दौरान यह बात सामने आयी कि प्रत्यर्पण के लिए कानूनी बाधा से संबंधित एक ‘गोपनीय प्रक्रिया’ (जिसे आश्रय आवेदन माना जाता है) संभवतः अगस्त में विफल हो गई थी।पंजाब नेशनल बैंक ऋण घोटाला मामले में अदालत में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व कर रही ‘क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस’ ने तर्क दिया.Nirav Modi Nirav Modi
Read also- सेब बागों को बचाने का बड़ा फैसला! SC ने हिमाचल हाईकोर्ट का बाग हटाने का आदेश किया रद्द
प्रत्यर्पणअपील पर फिर से विचार किए जाने का आवेदन उस ‘गोपनीय प्रक्रिया’ के कथित तौर पर समाप्त हो जाने के कुछ ही दिनों बाद तत्काल रूप से सामने आया।नीरव मोदी को उत्तरी लंदन की पेंटोनविल जेल से वीडियो लिंक के जरिए पेश किया गया। यदि मार्च-अप्रैल 2026 में होने वाली दो दिवसीय सुनवाई के दौरान इस अपील को अस्वीकार कर दिया जाता है, तो भारत में उसके प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हो जाने की उम्मीद है।Nirav Modi Nirav Modi Nirav Modi
